सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   bhagalpur kali temple donated land dispute land mafia protest

Bihar News: काली मंदिर के जमीन का विवाद एक बार फिर तूल पकड़ा, बढ़ा तनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: भागलपुर ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 06:33 AM IST
विज्ञापन
सार

भागलपुर में एक धार्मिक स्थल से जुड़ा पुराना भूमि विवाद दोबारा चर्चा में है। दान की गई जमीन को लेकर स्थानीय लोगों में असुरक्षा और आक्रोश है। पहले हुए हिंसक घटनाक्रम की यादें फिर ताजा हो गई हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।

bhagalpur kali temple donated land dispute land mafia protest
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वर्षों से चले आ रहे उर्दू बाजार स्थित काली मंदिर की जमीन के विवाद ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया है। दान में मिली मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्ध नजर दोबारा पड़ने से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। इसी को लेकर सोमवार को मुहल्ले के सैकड़ों लोग मंदिर की जमीन बचाने की मांग को लेकर तातारपुर थाना पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से हस्तक्षेप कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई।

Trending Videos

दरअसल पूरा मामला भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित काली मंदिर से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर की जमीन के संरक्षण के लिए पूर्व में पूजा समिति के अध्यक्ष रहे धूरी यादव को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी। आरोप है कि भूमाफियाओं ने मंदिर की जमीन हड़पने के इरादे से पूर्व अध्यक्ष धूरी यादव की हत्या कर दी थी। अब एक बार फिर उसी तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाने से मुहल्ले के लोग भय और असमंजस में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोगों और चार दशक पूर्व के पूजा समिति अध्यक्ष का कहना है कि कंठी देवी द्वारा काली मंदिर को यह जमीन दान में दी गई थी। लेकिन मंदिर की यह बेशकीमती जमीन कुछ लोगों की आंखों में खटक रही है। आरोप है कि जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर मुहल्ले के लोगों को भी पूर्व अध्यक्ष की तरह जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।


पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुहल्लेवासियों ने सामूहिक रूप से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस पर अंचल अधिकारी की मौजूदगी में अमीन से मंदिर की जमीन की मापी कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल डेढ़ कट्ठा दान की इस जमीन को लेकर विवाद फिर से गहराता नजर आ रहा है, जिसे लेकर भविष्य में खूनी संघर्ष की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

ऐसे में प्रशासनिक अमले के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह समय रहते हस्तक्षेप कर इस विवाद का स्थायी समाधान निकाले। अन्यथा यह जमीनी विवाद आने वाले समय में भागलपुर प्रशासन के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed