Bihar News : मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में बमबाजी, चार गंभीर रूप से घायल
भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच विवाद अचानक हिंसक हो गया। मारपीट के बाद हुए विस्फोट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्तार
लोदीपुर थाना क्षेत्र के गौराही हरिओ वार्ड नंबर–14 में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा। विवाद के दौरान पहले जमकर मारपीट हुई और फिर बमबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों की पहचान नीरज कुमार (22), गौतम कुमार (25), मेघु मंडल (55) और छोटू कुमार (18) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
घायल गौतम कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने डीजे की गाड़ी पास में ही खड़ी कर दी और अपने भाई व चाचा के साथ घर की ओर जाने लगे। इसी दौरान अचानक दो बार बम से हमला किया गया। बमबाजी में गौतम कुमार, उनका भाई और उनके चाचा घायल हो गए। अचानक हुए धमाके से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। नीरज कुमार का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गौतम कुमार की कमर में गंभीर चोट आई है। मेघु मंडल की कमर और पैर बुरी तरह झुलस गए हैं, जबकि छोटू कुमार के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव मायागंज अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं घटना के बाद सिटी पुलिस अधीक्षक, डीएसपी और लोदीपुर थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके में कैंप कर रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। बमबाजी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की दोबारा अप्रिय घटना को रोका जा सके।