सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Ashwini Choubey called Bihar's education minister a fool, also commented on Nitish Kumar and Lalu Yadav

Bihar News : अश्विनी चौबे ने शिक्षा मंत्री को कहा- मूर्ख, नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में ऐसा बोल गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 01 Jul 2023 09:24 AM IST
सार

केंद्रीय मंत्री ने कहा-  पटना में जो बारात आई थी। उसका मंडप सजा था लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं था। बिना दूल्हा का बारात और मंडप नहीं होता है। अब कहते हैं कि बेंगलुरु में जाकर हम लोग बैठक करेंगे। पलटू राम आप नेपाल चले जाओ कहीं और चले जाओ 

विज्ञापन
Bihar: Ashwini Choubey called Bihar's education minister a fool, also commented on Nitish Kumar and Lalu Yadav
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूर्ण होने पर दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह शामिल हुए। शिक्षा मंत्री के विषय में पूछने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि किसने इन्हें शिक्षा मंत्री बना दिया। ये तो मूर्ख हैं। अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि यह पलटू राम और उलटू राम और उनके पुत्र सलटू राम हैं। इन सभी को आगामी चुनाव में सभी लोग मिलकर सलटायेंगे। जब तक यह पलटू राम का उलटू राम समूचा चारा उल्टी नहीं कर देता, तब तक उलटू राम को भुगतना ही पड़ेगा। जब उलटू राम सारा चारा उल्टी कर देगा। तब बिहार का विकास भी होगा। 

Trending Videos


पलटू राम देख रहे हैं मुंगेरीलाल का हसीन सपने
अश्विनी चौबे यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कहा कि यह लोग कहते हैं कि सीबीआई, ईडी से हमलोगों पर छाप डलवाते हैं। सीबीआई और ईडी इनलोगों के ठिकानों पर छापा नहीं मारेगा तो क्या इनलोगो की आरती उतारेगा। इनलोगों ने लूटा है देश, लूटा है राज्य...। लुटेरे को जेल खानदान सहित जाना ही पड़ेगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पलटू राम आजकल नरेंद्र मोदी का विरोध कर के अपनी तस्वीर खिंचवा रहे हैं। उन्हें शायद यह पता नहीं है कि पूरी दुनिया में मोदी का नाम शान से लिया जा रहा है। मुंगेरीलल के हसीन सपने देखने वाले पलटू राम आपका सपना मुंगेरीलाल का हसीन सपना ही रह जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


2024 में फिर से बनेगी मोदी सरकार 
अश्विनी चौबे ने विपक्षी एकता की बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि पटना में जो बारात आई थी। उसका मंडप सजा था लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं था। बिना दूल्हा का बारात और मंडप नहीं होता है। अब कहते हैं कि बेंगलुरु में जाकर हम लोग बैठक करेंगे। पलटू राम आप नेपाल चले जाओ कहीं और चले जाओ लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। भाजपा में चुनाव में 400 के पार सीट जीतेगी और 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। 

किसी भी कीमत पर दरभंगा में एम्स बनकर रहेगा
दरभंगा एम्स के मसले पर अश्विनी चौबे ने कहा- कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर स्वीकृति दिलाई थी। बिहार सरकार और केंद्र सरकार के साथ एग्रीमेंट भी हुआ। बिहार सरकार ने कुछ जमीन भी दिया। लेकिन बाद में मुकर गए। कहा एम्स DMCH परिसर में ना बनकर कही और बनेगा। क्योकि दरभंगा एम्स के शिलान्यास तो नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कारण इन्होंने ऐसा जमीन दे दिया। जिसपर निर्माण ही नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स के निर्माण की समीक्षा की है और कहा कि दरभंगा में किसी भी कीमत पर एम्स बनकर ही रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed