{"_id":"6360c4ecf3912466df243581","slug":"bihar-bypoll-nitish-kumar-want-to-quit-mahagathbandhan-and-defeat-rjd-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: क्या तेजस्वी के प्रत्याशियों को हराना चाहते हैं नीतीश, बिहार में महागठबंधन की इतनी चर्चा क्यों?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: क्या तेजस्वी के प्रत्याशियों को हराना चाहते हैं नीतीश, बिहार में महागठबंधन की इतनी चर्चा क्यों?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 01 Nov 2022 12:34 PM IST
सार
लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार कभी भी महागठबंधन से अलग हो सकते हैं। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार मोकामा से ज्यादा दूरी पर नहीं रहेते हैं, इसके बावजूद वह चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं।
विज्ञापन
बिहार सीएम नीतीश कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन सीटों पर राजद जीतेगी या भाजपा? इस सवाल से ज्यादा चर्चा इस बात की है कि क्या महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है? भीतरघाने यह भी कहा जाने लगा है कि नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि राजद के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीतें।
Trending Videos
दरअसल, मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रचार से नीतीश कुमार गायब हैं। इसके पीछे उन्होंने चोट का हवाला दिया है। हालांकि, विपक्ष का दावा है कि नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन छोड़ सकते हैं। ऐसे में बिहार की सियासत में यह चर्चा शुरू हो गई है कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर बिहार उपचुनावों से दूरी बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महागठबंधन में ईमानदारी नहीं
लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार कभी भी महागठबंधन से अलग हो सकते हैं। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार मोकामा से ज्यादा दूरी पर नहीं रहेते हैं, इसके बावजूद वह चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं, यह महागठबंधन के लिए बेईमानी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार को पता चल गया है कि मोकामा और गोपालगंज में राजद हार रही है, ऐसे में वह हार की जिम्मेदारी अपने सिर पर नहीं लेना चाहते हैं।