{"_id":"665c068906f490d4a3033437","slug":"bihar-lok-sabha-election-exit-poll-giriraj-singh-attacks-indi-alliance-congress-and-mamata-banerjee-bjp-2024-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : गिरिराज बोले- इंडी गठबंधन के लोग थेथरलॉजी से बाज नहीं आ रहे, ममता बनर्जी के बारे में यह बातें कहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : गिरिराज बोले- इंडी गठबंधन के लोग थेथरलॉजी से बाज नहीं आ रहे, ममता बनर्जी के बारे में यह बातें कहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 02 Jun 2024 11:13 AM IST
सार
Lok Sabha Election Exit Poll: भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मोदी की गारंटी का ही परिणाम है कि आज महिलाओं का विश्वास नरेंद्र मोदी से जुड़ चुका है। इस चुनाव में अधिकांश महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया है। चार जून को सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी और विपक्ष की सारी खटखट और फटाफट धारी की धरी रह जाएगी।
विज्ञापन
गिरिराज सिंह।
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय लोकसभा सीट से प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने फिर से इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज सभी एजेंसियों ने एनडीए गठबंधन को 400 के आसपास की बढ़त बताई है और यह सिर्फ मोदी की गारंटी का ही परिणाम है। अगर देखा जाए तो इस चुनाव में लगभग आठ प्रतिशत महिलाओं ने अधिक मतदान किया है और यह मोदी की गारंटी का ही परिणाम है कि आज महिलाओं का विश्वास नरेंद्र मोदी से जुड़ चुका है। इस चुनाव में अधिकांश महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया है। चार जून को सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी और विपक्ष की सारी खटखट और फटाफट धारी की धरी रह जाएगी।
Trending Videos
कांग्रेस एवं इंडी गठबंधन के लोग थेथरोलॉजी से बाज नहीं आ रहे
वहीं कांग्रेस के 295 सीट से अधिक वाले बयान को गिरिराज सिंह ने थेथरोलॉजी करार देते हुए कहा है कि आज सभी सर्वे एजेंसियां 400 के आसपास एनडीए की बढ़त को बता रही है तो वहीं कांग्रेस एवं इंडी गठबंधन के लोग थेथरलॉजी से बाज नहीं आ रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगाल की जनता का अब ममता बनर्जी से विश्वास उठ गया है
गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जहां ममता बनर्जी को आरे हाथों लेते हुए संदेशखाली की घटना पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि बंगाल की जनता का अब ममता बनर्जी से विश्वास उठ गया है और यही वजह है कि आज बंगाल में भी भाजपा बहुमत से आगे जा रही है। तो उन्होंने कहा कि आज सभी एजेंसियों ने एनडीए गठबंधन को 400 के आसपास की बढ़त बताई है और यह सिर्फ मोदी की गारंटी का ही परिणाम है।