{"_id":"6721f7b5685f6fc2aa04304f","slug":"bihar-mp-pappu-yadav-gave-statement-on-giriraj-singh-targeted-the-municipal-corporation-purnia-news-updates-2024-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: अब पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के लिए कर दी केंद्र सरकार से बड़ी मांग, रामराज पर भी दिया बड़ा बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: अब पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के लिए कर दी केंद्र सरकार से बड़ी मांग, रामराज पर भी दिया बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 30 Oct 2024 02:39 PM IST
सार
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली धमकी के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि बोएंगे बबूल तो खाएंगे खजूर? मुझे लगता है कि सरकार को कुछ अच्छा काम करना चाहिए। गिरिराज सिंह हमारे बड़े भाई हैं। उनके लिए केंद्र सरकार को ऐसा करना चाहिए।
विज्ञापन
सांसद पप्पू यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीमांचल में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर मंत्री गिरिराज सिंह पर सवाल खड़ा करने वाले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अब खुद सीमांचल में रामराज लाने की बात कर रहे हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा मैं पूर्णिया में सांसद रहूं या नहीं रहूं -जाते जाते। सीमांचल में रामराज लाने की कल्पना कर जाऊंगा।
Trending Videos
कुछ भी नहीं यहां, लूटने के अलावा
नगर निकायों पर हमला बोलते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नगर निगम लूट निगम है। लूटो खाओ, यह नक्र निगम है। कुछ भी नहीं लूटने के अलावा। यह बातें हम बीस सूत्री की बैठक में उठा चुका हूं। झारखंड चुनाव हम जीत के आएंगे और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाएंगे। तब मेरी लड़ाई बिहार में परिवर्तन की होगी। बिहार का परिवर्तन वही करेगा जो पूर्णिया कोसी सीमांचल की बात करेगा। वही बिहार पर राज करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोएंगे बबूल तो खाएंगे खजूर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को धमकी के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि बोएंगे बबूल तो खाएंगे खजूर। मुझे लगता है कि सरकार को कुछ अच्छा काम करना चाहिए गिरिराज सिंह हमारे बड़े भाई हैं। उनके स्वास्थ्य की और उनकी रक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की है। जब आप हर किसी को सुरक्षा दे रहे हैं तो गिरिराज सिंह को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए। क्योंकि कल के दिन वो ये न कह दें कि मुझे किसी मुसलमान भाई ने मार दिया। उनका सुरक्षित रहना अमन के लिए जरूरी है। जिस तरीके से अरोड़ा बाबा को जान से मारने की धमकी दी गई। मैं धन्यवाद दूंगा सरकार को कि धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। कम से कम एक आध्यात्मिक बच्चा तो हमारे यहां सुरक्षित है।