Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में अचानक गिर पड़े सांसद अजय मंडल, अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा
सीएम नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे। इंडोर स्टेडियम में सीएम का कार्यक्रम चल रहा था। सांसद अजय मंडल सीएम नीतीश कुमार के साथ ही मंच की ओर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान अचानक ऐसा हो गया...
विस्तार
भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शामिल भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल अचानक गिर पड़े। सांसद की हालत इतनी खराब हो गई कि फौरन उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आए थे। वह इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ मंच की ओर बढ़ते समय सांसद अजय मंडल अचानक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए। उनका पैर प्लाई मैट में फंस गया था। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों ने फ़ौरन सांसद को उठाकर एक सोफे पर बैठाया। लेकिन, चोट के कारण वह दर्द से कराह रहे थे। इसके बाद फौरन एंबुलेंस में सांसद को मायागज अस्पताल भेजा गया।
सांसद का इलाज चल रहा है
डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार व जांच के बाद उनके कमर एवं पैर का एक्स-रे किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सांसद की कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और सांसद का कुशल क्षेम जाना। डीएम एवं एसएसपी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।