{"_id":"64db0a065dc5c54d9601f265","slug":"bihar-news-security-lapse-of-nitish-kumar-during-independence-day-celebrations-youth-came-to-the-fore-patna-2023-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक सामने आ गया युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक सामने आ गया युवक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 15 Aug 2023 10:45 AM IST
सार
Independence Day Celebrations : गांधी मैदान में युवक की हरकत देख सभी लोग दंग रह गए। युवक आगे बढ़कर सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। इसी बीच उसे सुरक्षाबलों ने पकड़ा लिया। सुरक्षाबलों ने उसे वहां से दूर हटा दिया।
विज्ञापन
दरभंगा में लोगों को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार में चूक हो गई। सीएम नीतीश कुमार जब अपना संबोधन दे रहे थे, तब अचानक एक युवक उनके मंच के सामने आ गया। वह मुख्यमंत्री के 'D' में घुस चुका था। जब तक जवान उसे रोकते तब तक वह आक्रोश जताने लगा। युवक की हरकत देख सभी लोग दंग रह गए। युवक आगे बढ़कर सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। इसी बीच उसे सुरक्षाबलों ने पकड़ा लिया। सुरक्षाबलों ने उसे वहां से दूर हटा दिया। गांधी मैदान थाना की पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
मंच के सामने आकर नारेबाजी करने लगा युवक
प्रत्यक्षदर्क्षियों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन के बाद बिहार सरकार की उपलब्धि गिनवा रहे थे। इसी दौरान अचानक दौड़ता हुए युवक उनके मंच के सामने पहुंचा। और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, युवक ने कुछ और नहीं किया लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको सन्न कर दिया। सीएम नीतीश कुमार भी युवक के इस व्यवहार से चौंक गए। भाषण देते हुए वह अचानक रुक गए। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। हालांकि, नीतीश कुमार जानना चाहते थे कि युवक क्या कहना चाहता है। उन्होंने मंच से पूछा भी कि क्या कहना चाहता है। लेकिन तब तक वह युवक सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया था। युवक को गांधी मैदान थाना लाया गया है। पुलिस के अनुसार, युवक किस उद्देश्य से ऐसा किया, इसकी जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बख्तियारपुर में युवक ने सीएम नीतीश के पीठ पर मुक्का मार दिया था
इससे पहले 27 मार्च 2022 को बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने निजी कार्यक्रम के तरह बख्तियारपुर गए थे। यहां पर सीएम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ही रहे थे कि अचानक पीछे दौड़ता हुए युवक आया और उनकी पीठ पर मुक्का मार दिया। हालांकि, फौरन सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया था। जांच में पता चला कि युवक सिरफिरा था। परिजनों के अनुसार, वह मानसिक तौर पर बीमार हो गया था।