सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Truck carrying thai mangur fish seized by bihar police while going to gorakhpur from west bengal

Bihar News : एक ट्रक जहरीली मछली लेकर जा रहे थे उत्तर प्रदेश, इसे खाने पर हृदय रोग से लेकर कैंसर तक का खतरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 02 Dec 2024 12:31 PM IST
सार

Thai Mangur Fish : यह मछली 24 साल से भारत में बैन है, क्योंकि इसे जहरीला माना जाता है। यह मानव मांस तक खाती है। इसके शरीर में हमारे लिए कैंसर कारक पदार्थ होते हैं। इसकी एक बड़ी खेप पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश जाने के रास्ते में पकड़ी गई है।

विज्ञापन
Bihar News : Truck carrying thai mangur fish seized by bihar police while going to gorakhpur from west bengal
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिस मछली पर सबसे पहले केरल सरकार ने 1998 में और दो साल पूरे भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। वह आज भी धड़ल्ले से बाजार में बिक रही है। गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से 34 क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछ्ली के बच्चे को जब्त किया। जब्त मछली के बच्चे को कोलकाता से लाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इसकी डिलीवरी होनी थी लेकिन गोपालगंज पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। साथ ही चार तक्सर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है। 

Trending Videos


34 क्विंटल मछली के बच्चे बरामद किए गए
कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले एक संदिग्ध ट्रक को रोककर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो ट्रक में तीरपाल के अंदर छुपा कर लाया जा रहा 34 क्विंटल मछली के बच्चे बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस ने मत्स्य विभाग को सूचना दी ।जिसके बाद मौके पर पहुंची मत्स्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद इसे प्रतिबंधित थाई मांगुर बताया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी दुर्गेश कुमार, कोलकाता के उत्तर 24 परगना जिले के नई हाटी थाना क्षेत्र के नई हाटी गांव निवासी सरोज हालदार ,इसी गांव के मूल मातु हालदार तथा उत्तर 24 परगना जिले के नौपाड़ा थाना क्षेत्र के इच्छापुर गांव निवासी पोषन राजवंशी शामिल है ।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस मछली के पालन और प्रजनन पर रोक
थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा जब्त किए गए मांगुर मछली के पालन तथा बिक्री पर प्रतिबंध है। पुलिस मछली के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि भारत सरकार ने इस मछली के पालन और प्रजनन पर रोक लगाई थी, क्योंकि इसमें जहरीले अवगुण पाए गए थे। थाई मांगुर मछली इस हद तक मांसाहारी होती है कि पशुओं के साथ मानव-मांस भी खाती है। इस मछली के शरीर में घातक हेवी मेटल्स जैसे आर्सेनिक, कैडमियम, क्रोमियम, मरकरी, लेड आदि की मात्रा इस स्तर पर होती है। डॉक्टरों का कहना है कि इस मछली के सेवन से न्यूरोलॉजिकल, यूरोलॉजिकल, गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल और प्रजनन संबंधी बीमारियों की आशंका रहती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed