Bihar: तीन दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, चार घंटे बाद गोताखोरों ने एक शव पानी से बाहर निकाला; दो जिंदा बचे
Bihar: शव मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने सीपीआर देकर युवक को बचाने की कोशिश की और कहा कि वह अभी जीवित है। तत्काल उसे सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विस्तार
शेखपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां टाटी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। चार घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय गोताखोरों ने शव को बरामद किया। घटना हथियावां थाना क्षेत्र की है।

मृतक की पहचान हथियावां पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह के 20 वर्षीय पुत्र देवराज उर्फ चांदसु के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह देवराज अपने दो दोस्तों के साथ टाटी नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान तेज धारा में एक दोस्त को डूबता देख देवराज ने जान जोखिम में डालकर गहरे पानी में छलांग लगा दी। उसने दोस्त की जान तो बचा ली, लेकिन खुद तेज बहाव और गहरे गड्ढे में फंसकर डूब गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद विधायक ने जिला प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने घाट कुसुंबा में तैनात गोताखोरों को बुलाया, जिन्होंने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टाटी नदी के पूरब दिशा से शव बरामद किया।
पढ़ें: दो शादियां, छह बच्चे...अब दूसरी पत्नी का सिर धड़ से किया अलग; सुबह बच्चों ने देखा तो रह गए दंग
शव मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने सीपीआर देकर युवक को बचाने की कोशिश की और कहा कि वह अभी जीवित है। तत्काल उसे सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि टाटी नदी में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नदी के किनारे चेतावनी पट्ट तक नहीं लगे हैं, जिससे लोग बिना सावधानी के नहाने के लिए उतर जाते हैं। विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू करवाया। चार घंटे बाद शव बरामद हो सका। हथियावां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।