{"_id":"686e2f87f8c59e863a049593","slug":"bharat-bandh-protest-strike-bihar-band-against-voter-card-sir-darbhanga-bihar-news-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Bandh: दरभंगा में महागठबंधन का बड़ा प्रदर्शन, NH 27 और संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Bandh: दरभंगा में महागठबंधन का बड़ा प्रदर्शन, NH 27 और संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 09 Jul 2025 02:29 PM IST
सार
Bihar Bandh: महागठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की NDA सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य के बहाने से मनचाहे तरीके से सूची में बदलाव करवा रही है, ताकि बिहार में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की जा सके।
विज्ञापन
भारत बंद के तहत प्रदर्शन करते महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया, जिसके तहत दरभंगा जिले में जोरदार प्रदर्शन हुआ। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एनएच 27 और दरभंगा-नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया, जिससे यातायात और रेल सेवा दोनों प्रभावित हुए।
Trending Videos
ट्रेनों के चक्का जाम से यात्रियों को हुई भारी परेशानी
बिहार बंद के तहत महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता दरभंगा जंक्शन पर जुटे और पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को घंटों रोका गया, जिससे ट्रेन के यात्री स्टेशन पर फंसे रह गए। इसके अलावा अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और चुनाव आयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar Election: राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग बिहार में हमारे वोटरों की चोरी कर रहा, यही महाराष्ट्र में किया था
एनएच 27 पर लगा जाम, आमजन भी परेशान
दरभंगा शहर के मब्बी चौक पर NH 27 को जाम कर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
महागठबंधन ने लगाया सरकार पर साजिश का आरोप
प्रदर्शन के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को वोट के अधिकार से वंचित करने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि केंद्र की NDA सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य के बहाने से मनचाहे तरीके से सूची में बदलाव करवा रही है, ताकि बिहार में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की जा सके।
यह भी पढ़ें- कटिहार बंद के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा: मिरचाईबाड़ी में राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसपी लौटे खाली हाथ
नेताओं ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की यह कोशिश बिहार की जनता कभी सफल नहीं होने देगी। अगर सरकार ने अविलंब मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को नहीं रोका, तो महागठबंधन आंदोलन को प्रदेशभर में उग्र रूप देगा।