{"_id":"691edc0b578114a3920cd015","slug":"arun-shankar-prasad-takes-oath-as-minister-education-career-details-in-hindi-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arun Shankar Prasad Minister : पीजी तक पढ़ाई कर बिजनेसमैन बने, दूसरी बार विधायक बने तो भाजपा ने चुना मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Arun Shankar Prasad Minister : पीजी तक पढ़ाई कर बिजनेसमैन बने, दूसरी बार विधायक बने तो भाजपा ने चुना मंत्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:45 PM IST
सार
लगातार दूसरी बार खजौली विधानसभा से विधायक का ताज पहनने वाले अरुण शंकर प्रसाद एक सफल बिजनेसमैन माने जाते हैं। अब भाजपा ने उन्हें मंत्री पद सौंपा है।
विज्ञापन
विधायक अरुण शंकर प्रसाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा से अरुण शंकर प्रसाद ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने राजद के उम्मीदवार बृजकिशोर यादव को 13126 मतों से पराजित किया। 2020 के चुनाव में भी उन्होंने राजद के सीताराम यादव को भारी मतों से हराया था।
Trending Videos
2025 विधानसभा के चुनाव में भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद को 1 लाख 1 हजार 151 मत मिले, वहीं राजद के बृजकिशोर यादव को 88 हजार 25 मत मिले थे। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने अपनी जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सबसे अधिक फंड लाकर क्षेत्र का विकास किया। सीएम नीतीश कुमार व पीएम मोदी के विकास पर भरोसा जताते हुए उन्हें जीत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar: AIMIM विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन में जानकारी छिपाने का आरोप, जांच की मांग से सियासी गर्मी बढ़ी
अरुण शंकर को मंत्रिमंडल में जगह मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। पीजी तक पढ़े अरुण शंकर एक सफल व्यवसायी माने जाते हैं। उन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा एक दिन पहले ही अचानक हुई थी। इसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।