सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Cabinet: Three women ministers took oath in the NDA government, Leshi Singh, Shreyasi Singh, Rama Nishad

Bihar Cabinet Ministers: सीएम नीतीश कुमार की नई टीम में 11 फीसदी आधी आबादी, जानिए कौन-कौन बनीं मंत्री

Aditya Anand आदित्य आनंद
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:05 PM IST
सार

Bihar Cabinet Ministers: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महिलाओं की भूमिका निर्णायक रही। उनका मतदान प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले लगभग नौ प्रतिशत अधिक रहा। इसलिए नई सरकार में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है। आइए जानते हैं सीएम नीतीश कुमार की टीम में शामिल नई महिला मंत्रियों के बारे में...

विज्ञापन
Bihar Cabinet: Three women ministers took oath in the NDA government, Leshi Singh, Shreyasi Singh, Rama Nishad
रमा निषाद, लेशी सिंह और श्रेयसी सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई सरकार का गठन हो गया। 10वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम समेत 27 मंत्रियों ने शपथ ली। खास बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार की नई टीम में तीन महिलाओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। यह कुल मंत्रियों की संख्या का 11 प्रतिशत है। इन तीनों के नाम की चर्चा खूब हो रही है। इनमें से दो यानी रमा निषाद और श्रेयसी सिंह ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है। दोनों भाजपा की विधायक हैं। दोनों राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं जदयू विधायक लेसी सिंह चौथी बार मंत्री बनी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Trending Videos


मंत्री लेशी सिंह...
पूर्णिया की राजनीति में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जदयू विधायक लेशी सिंह की अहम भूमिका है। एक सामान्य परिवार से निकलकर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने वाली लेशी सिंह ने न केवल अपने राजनीतिक विरोधियों को लगातार पटखनी दी देती आ रही हैं। कटिहार के गौआगाछी गांव में 5 जनवरी 1974 को जन्मी लेशी सिंह की शादी महज 16 वर्ष की उम्र में धमदाहा के सरसी गांव निवासी समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह उर्फ बूटन सिंह से हुई थी। 1995 में पति के चुनाव हारने के बाद बूटन सिंह ने सियासी बागडोर लेशी सिंह के हाथों में सौंप दी। साल 2000 में वह समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने में कामयाब रहीं और सीमांचल की राजनीति में उनकी धमाकेदार एंट्री हुई। 27 फरवरी को मिली जीत का जश्न अभी शुरू ही हुआ था कि 19 अप्रैल 2000 को उनके पति मधुसूदन सिंह उर्फ बूटन की हत्या कर दी गई। पति की हत्या के बाद लेशी सिंह ने हार नहीं मानी। समता पार्टी की जिलाध्यक्ष और उप सचेतक बनने के बाद 2005 में पार्टी के जदयू में विलय होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विश्वास जीता। नवंबर 2005 में हुए मध्यावधि चुनाव में मामूली अंतर से मिली हार के बावजूद, वह क्षेत्र में डटी रहीं। 2010 के चुनाव में उन्होंने 45 हजार से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। वहीं 2015 के चुनाव 30,000 वोट, 2020 विजयी 33000 वोट से जीत दर्ज की। 2014 में उन्हें पहली बार समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन व उद्योग विभाग की मंत्री बनाया गया। फरवरी 2021 में वह एनडीए सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री बनीं। अगस्त 2022 में महागठबंधन की नई सरकार बनने पर भी, उन्हें फिर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मंत्री बनाया गया। 2025 की विधानसभा में 55 हजार वोटों की अंतर से जीत कर लेशी सिंह आज एक बार फिर मंत्री की शपथ ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री रमा निषाद...
बिहार विधानसभा चुनाव में औराई सीट से पहली बार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की रमा निषाद ने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली। बड़े नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेने के साथ ही उनके राजनीतिक करियर में नई शुरुआत हुई है। गौरतलब है कि रमा निषाद ने इस चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 57 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से महागठबंधन के प्रत्याशी भोगेन्द्र सहनी को हराया था। वे बिहार चुनाव में शीर्ष तीन सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली विधायक बनी थीं। रमा निषाद की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी काफी मजबूत है। वह मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू हैं। उनका परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहा है। उनके पति अजय निषाद दो बार मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं। भाजपा ने पहली बार रमा निषाद को टिकट दिया था, वह भी तब जब पार्टी ने निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री राम सूरत राय का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया। उस समय इसका जमकर विरोध भी हुआ, लेकिन बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री श्रेयसी सिंह
भाजपा कोटे से मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। श्रेयसी अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली शूटिंग चैंपियन रहीं हैं। 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला डबल ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजद पद जीता। पिता केंद्रीय मंत्री रहे थे। मां सांसद रह चुकीं। कुल मिलाकर, एक साथ कई खूबियां देख भाजपा ने प्रोन्नति दी मंत्री बनाकर।जमुई विधानसभा क्षेत्र-241 से प्रचंड बहुमत की जीत दर्ज करने वाली गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रेयसी सिंह ने एनडीए सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री पद की शपथ ली। उनकी मौजूदगी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खास आकर्षण बना दिया। श्रेयसी सिंह ने इस बार राजद प्रत्याशी शमशाद आलम को 54498 वोटों से हराया। लगातार दूसरी बार जीत कर विधानसभा पहुंची। यहां पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed