सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar CM Oath Taking Ceremony From PM waving his Gamcha to making arrangements for Litti-Chokha news

Bihar CM Oath: पीएम के गमछा लहराने से लेकर लिट्टी-चोखे की व्यवस्था, NDA के शपथ कार्यक्रम में क्या-क्या दिखा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 20 Nov 2025 04:21 PM IST
सार

Bihar CM Oath Ceremony: पटना के गांधी मैदान में एनडीए सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘गमछा’ लहराना सबसे बड़ा आकर्षण बन गया, जिस पर लाखों की भीड़ उत्साह से गूंज उठी। समारोह की शुरुआत मिथिला के लोकनृत्य सामा-चकेवा से हुई, जबकि विभिन्न महिला कलाकारों ने राज्यभर के लोकगीत प्रस्तुत किए।

विज्ञापन
Bihar CM Oath Taking Ceremony From PM waving his Gamcha to making arrangements for Litti-Chokha news
मंच पर मौजूद दिग्गज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना के गांधी मैदान में नए एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भव्यता देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे। समारोह में पीएम द्वारा ‘गमछा’ लहराने का क्षण सबसे बड़ा आकर्षण बन गया, जिससे करीब तीन लाख लोगों की भीड़ का एक हिस्सा जोरदार उत्साह में झूम उठा।

Trending Videos

कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर मंच पर मौजूद सितारों की चमक में और इजाफा किया। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा, हरियाणा तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री मौजूद थे। जैसे ही जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दसवीं बार शपथ ली, प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर ‘गमछा’ लहराया, जिसके बाद तालियों और जयकारों की गूंज तेज हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इससे पहले मिथिला क्षेत्र के लोकप्रिय लोकनृत्य ‘सामा-चकेवा’ की प्रस्तुति महिलाओं के एक दल ने दी, जो भाई-बहन के प्रेम का उत्सव माना जाता है। इसके जरिए आगंतुकों का स्वागत किया गया। भाजपा और जदयू जो एनडीए की दो प्रमुख सहयोगी पार्टियां हैं ने क्रमशः 89 और 85 सीटें जीतीं। दोनों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था।


पढ़ें: विजय कुमार को फिर मिला मंत्रिमंडल में स्थान, साधारण परिवार से उठकर कैसे बने प्रभावशाली चेहरा?    

पारंपरिक गीत और नृत्य पेश किए
बाद में विभिन्न महिला कलाकारों के समूहों ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के पारंपरिक गीत और नृत्य पेश किए। मुख्य मंच के अलावा दूसरे मंच पर भोजपुरी अभिनेता एवं गायक से भाजपा सांसद बने मनोज तिवारी, तथा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने लोकप्रिय गीतों से भीड़ का मनोरंजन किया। गांधी मैदान में आए विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष चाय और बिहार के पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा, मठरी, मखाना-खीर की व्यवस्था की गई थी। वीआईपी मेहमानों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था भी की गई थी।

पोस्टरों से पटा पटना
पटना शहर को पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था। एनडीए के सहयोगी दलों की ओर से आए नेताओं के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर पोस्टर लगाए गए थे। मोदी, शाह, नीतीश कुमार और अन्य एनडीए नेताओं के पोस्टर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए थे। पटना की प्रसिद्ध बेली रोड के दोनों ओर शीर्ष एनडीए नेताओं के विशाल कटआउट्स लगाए गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed