{"_id":"691f0b2ad3e880006e0d0903","slug":"bihar-news-woman-dies-after-being-hit-by-a-train-at-ara-railway-station-husband-had-committed-suicide-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: आरा रेलवे स्टेशन पर महिला की ट्रेन से कटकर मौत, दो दिन पहले पति ने की थी आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: आरा रेलवे स्टेशन पर महिला की ट्रेन से कटकर मौत, दो दिन पहले पति ने की थी आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:05 PM IST
सार
Bihar News: परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही सोनी देवी के पति दुरान महतो ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया था। पति की मौत के सदमे और लगातार बढ़ते पारिवारिक तनाव के कारण सोनी देवी मानसिक रूप से टूट चुकी थीं।
विज्ञापन
रोते बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दानापुर-बक्सर रेलखंड पर स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव निवासी स्वर्गीय दुरान महतो की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद रेलवे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही सोनी देवी के पति दुरान महतो ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया था। पति की मौत के सदमे और लगातार बढ़ते पारिवारिक तनाव के कारण सोनी देवी मानसिक रूप से टूट चुकी थीं। परिजनों का कहना है कि गुरुवार घर से निकली सोनी देवी कुछ देर बाद आरा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; PM मोदी ने पांच बार झुककर किया अभिवादन, गमछा लहराया, मंच पर दिखे ये चेहरे
वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा रेल पुलिस को दी गई। जिसके बाद परिजनों को घटना की सूचना रेल पुलिस के द्वारा दी गई। घटना की सूचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया। घटना के बाद परिवार में लगातार दो मौतों से गांव में भी शोक का माहौल है।