Bihar Crime: समस्तीपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
Bihar Crime: समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट पर बुधवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने कंप्यूटर दुकान पर बैठे भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
समस्तीपुर जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट पर बुधवार की देर शाम हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस वारदात में भाजपा नेता की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान स्थानीय रूपक सहनी (23 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह शादीपुर घाट स्थित अपनी कंप्यूटर दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और अचानक उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों ने बेहद नजदीक से कई गोलियां दागीं, जिससे रूपक सहनी गंभीर रूप से घायल होकर दुकान में ही गिर पड़े।
पढ़ें: समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, 36 गेंद में शतक; खेली 190 रन की तूफानी पारी
गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए घायल रूपक को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रूपक के शरीर में पांच से छह गोलियां लगी थीं। मृतक रूपक सहनी भाजपा जिला आईटी सेल के संयोजक दीपक सहनी के छोटे भाई थे और वह स्वयं भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी थे।
घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद शादीपुर घाट और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।