सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   vaibhav suryavanshi delhi pm president meet vijay hazare trophy historic innings

Bihar: वैभव सूर्यवंशी जल्द मिल सकते हैं पीएम और राष्ट्रपति से, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली है शानदार पारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 10:32 AM IST
सार

समस्तीपुर के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों में 16 चौके और 15 छक्कों की मदद से 190 रन बनाए, जिससे टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से हराया।

विज्ञापन
vaibhav suryavanshi delhi pm president meet vijay hazare trophy historic innings
वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता के साथ PM मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते हर तरफ़ तारीफ़ बटोर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वैभव जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। यह वैभव की पीएम से दूसरी भेंट होगी। इससे पहले वे अपने माता-पिता संजीव और आरती सूर्यवंशी के साथ पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री से मिले थे। पीएम से भेंट करने के बाद वैभव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, कम उम्र में असाधारण प्रदर्शन कर ख्याति बटोर रहे समस्तीपुर के इस बल्लेबाज को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
Trending Videos


विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार टीम के शानदार प्रदर्शन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने कहा कि यह प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी, शकीबुल गनी और आयुष लोहारुका की पारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगी स्टाफ द्वारा किए जा रहे निरंतर परिश्रम को दर्शाता है। बीसीए अध्यक्ष ने टीम के निर्भीक दृष्टिकोण और अनुशासन की भी प्रशंसा की और कहा कि यह उपलब्धि केवल शुरुआत है, आने वाले वर्षों में कई और मील के पत्थर हासिल किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

पढ़ें: समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, 36 गेंद में शतक; खेली 190 रन की तूफानी पारी

विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में बुधवार को बिहार ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से हरा दिया। मैच में कुल 49 चौके और 38 छक्के जड़े गए। बिहार ने कुल 574 रन बनाए, जिसका रन रेट 11.48 रहा। टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और केवल 84 गेंदों में 16 चौके और 15 छक्कों की मदद से 190 रन बनाए, दोहरे शतक से चूक गए। वैभव की यह ऐतिहासिक पारी लगातार चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने पहले 36 बॉल में शतक जड़ा और फिर 84 गेंद में 190 रन बनाकर इतिहास रच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed