Bihar Crime: जनसुराज नेता के घर 50 लाख की चोरी, गहना और नगद पर चोरों ने किया हाथ साफ; पुलिस जांच में जुटी
Bihar Crime News Today: घर के मालिक राजेश मोहन सिंह ने लहेरियासराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि परिवार के सभी सदस्य मुंबई में थे और घर खाली पड़ा था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।

विस्तार
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में शनिवार की रात बड़ी चोरी की वारदात हुई। जनसुराज नेता प्रतिभा सिंह के मायके और उनके चाचा शशिभूषण सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।

प्रतिभा सिंह ने बताया कि चोरी गए सामान में करीब 35 हजार रुपए नकद, सोने की चैन, कान की बाली, सोने का ब्रेसलेट, उनकी बहन की बेटी को उपहार में दिए गए गहने, चांदी के चार गिलास, लगभग 60 चांदी के सिक्के, पायल समेत अन्य कीमती धातु की वस्तुएं, कपड़े और बर्तन शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य कई महीनों से मुंबई में रह रहे थे। उनके बड़े चाचा-चाची सात-आठ महीने पहले मुंबई चले गए थे और छोटे चाचा भी गणपति पूजा पर मुंबई गए हुए थे। इसी दौरान घर खाली था और चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
पढ़ें: गया जी में पुलिस वाहन और पंच वाहन की टक्कर, दोनों चालक गंभीर; तीन महिला पुलिसकर्मी घायल
घर के मालिक राजेश मोहन सिंह ने लहेरियासराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि परिवार के सभी सदस्य मुंबई में थे और घर खाली पड़ा था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर सैंपल जुटाने में लग गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।