Bihar News: ये चकमा था या चाल? सिंघवाड़ा थाना से कैदी फरार, शौच कराने ले गए सिपाही को धक्का देकर हुआ रफूचक्कर
Darbhanga News: बिहार पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा थाना हाजत से चोरी के आरोप में बंद कैदी पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। अंधेरे और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर कैदी थाने से निकल भागा, जबकि पुलिसकर्मी और अधिकारी देखते रह गए।
विस्तार
दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा थाना हाजत से एक कैदी पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। फरार कैदी सोनू कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के जजुआर का निवासी बताया जाता है। वह चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था। घटना उस समय हुई जब शाम को ड्यूटी पर तैनात सिपाही सूरज पासवान कैदी को शौच कराने ले गया। शौच के बाद कैदी ने चापाकल पर हाथ धोने के दौरान सिपाही को धक्का दे दिया। इससे सिपाही गिर पड़ा और उसके पैर में मोच आ गई। मौके का फायदा उठाकर सोनू भाग निकला।
शोर मचाते हुए उसका पीछा भी किया
सिपाही सूरज पासवान ने शोर मचाते हुए उसका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे और बगीचे का सहारा लेकर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी भी कैदी को पकड़ने दौड़े, लेकिन सफल नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें- Purnea Airport: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ; कोसी-सीमांचल, बंगाल, नेपाल के लोगों को फायदा
चोरी के कई मामले दर्ज
जानकारी के मुताबिक, सोनू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। कांड संख्या 101/22, 116/22 और 178/23 में उस पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। पुलिस उसे एक बड़ी चोरी की घटना में गिरफ्तार कर सिंघवाड़ा लाई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बड़ा सवाल यह कि कैदी ने चकमा दिया था या फिर कोई चाल थी। हालांकि, पुलिस इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए भागे हुए कैदी की तलाश तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bihar: पीएम मोदी ने सीमांचल के किसानों को दी बड़ी सौगात, पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना का किया एलान