Bihar: मंत्री संजय सरावगी ने PM मोदी के जन्मदिन पर काटा 75 किलो का लड्डू वाला केक, 'जुग-जुग जियो' के लगे नारे
Bihar: प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के सामने सांकेतिक रूप से केक खिलाकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। पूरे परिसर में ‘नरेंद्र मोदी जुग-जुग जियो’ के नारे गूंजते रहे।

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन दरभंगा में भी खास अंदाज़ में मनाया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने शास्त्री चौक स्थित अपने आवास पर 75 किलो का विशाल लड्डू वाला केक काटकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के सामने सांकेतिक रूप से केक खिलाकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। पूरे परिसर में ‘नरेंद्र मोदी जुग-जुग जियो’ के नारे गूंजते रहे। जन्मदिन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और शहर के गण्यमान्य लोग शामिल हुए।
पढ़ें: 'घुसपैठ हो रही, चौकीदार सो रहा है', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का PM मोदी पर तंज; आगामी चुनाव पर भी बोले
मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दरभंगा में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उनके घर पर पिछले 50 वर्षों से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता रहा है और इसी अवसर पर प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।