Bihar News: समस्तीपुर में बूढ़े सास-ससुर की देखभाल को लेकर परिवार में मारपीट, छह से ज्यादा लोग जख्मी
Bihar News: कल्याणपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बूढ़े सास-ससुर को खाना खिलाने के विवाद को लेकर एक ही परिवार में मारपीट की घटना हुई। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

पीड़िता सिंधु देवी ने बताया कि उनके पति तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं और अपने हिस्से में सास-ससुर की देखभाल व भोजन की जिम्मेदारी निभाते हैं। लेकिन उनके छोटे देवर सुनील महतो लगातार इसका विरोध करते हैं और बुजुर्ग मां-बाप की देखभाल न करने की धमकी देते रहते हैं। आरोप है कि इसी बात को लेकर सुनील महतो ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर बड़े भाई मनोज महतो (45), सिंधु देवी (40), अमृता कुमारी (18), अंशु कुमारी (16), जानकी कुमारी (15) और नीतीश कुमार (13) पर हमला कर दिया। सभी जख्मी परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए गए, जहां आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर विनायक कुमार की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।
पढे़ं; बिक्रमगंज में परिचारी की गिरफ्तारी विवादित, देर शाम छोड़ा गया; सीसीटीवी फुटेज ने पलटा रिश्वत का मामला
इस घटना पर कल्याणपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।