Bihar News: आवारा कुत्तों के हमले में मासूम बच्ची की मौत, इलाके में दहशत; फूल तोड़ने गई थी मासूम
Bihar: मृतका के पिता विनोद पासवान ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची की मां काम से बाहर गई हुई थी। पड़ोस की महिला सावित्री देवी ने सबसे पहले बच्ची को लहूलुहान हालत में देखा और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।

विस्तार
दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमिघाट में सोमवारी के दिन आवारा कुत्तों के झुंड ने फूल तोड़ने गई एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्ची ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान विनोद पासवान की 8 वर्षीय बेटी आरुही कुमारी के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि आरुही सोमवारी के मौके पर सुबह घर के पास फूल तोड़ने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया और बच्ची को घसीटते हुए पास के झाड़ियों में ले जाकर कई जगहों पर काट खाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बच्ची को तुरंत डीएमसीएच ले गए, जहां सर्जरी विभाग के डॉ. जयंतकांत की यूनिट में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन गंभीर चोटों के चलते सोमवार रात उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, ससुराल वाले फरार; पुलिस जांच में जुटी
मृतका के पिता विनोद पासवान ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची की मां काम से बाहर गई हुई थी। पड़ोस की महिला सावित्री देवी ने सबसे पहले बच्ची को लहूलुहान हालत में देखा और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
आरुही अपने दो भाइयों में इकलौती बहन थी। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर निगम की ओर से इन्हें पकड़ने या रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।