Bihar: नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्र ने लगाई फांसी, आठवीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या से हड़कंप; जानें
Bihar: मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनका बेटा नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार सुबह करीब दस बजे विद्यालय के प्राचार्य ने फोन कर विद्यालय बुलाया। जब वे स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों ने उनके बेटे का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ दिखाया।

विस्तार
नवोदय विद्यालय दरभंगा में आठवीं के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रूप में की गई है, वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था। घटना आज (सोमवार) दिन की बताई जा रही है। विद्यालय की सूचना पर पहुँचे छात्र के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि स्कूल में उनके बेटे को परेशान किया जाता था। इस कारण वह परेशान रहता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची केवटी सहित रैयाम थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है।

घटना के संबंध में मृत छात्र केवटी पंचायत की मुखिया रूबी देवी का पुत्र बताया जा रहा है। मुखिया के पति और मृत छात्र के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनका बेटा नवोदय विद्यालय में आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। आज दस बजे प्रिंसिपल ने फोन कर विद्यालय आने को कहा। विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों ने उनके बेटे का पंखे से लटका शव दिखाया। बेटे का लटका हुआ शव देखने के बाद जब उन्होंने शिक्षकों से घटना की जानकारी लेनी चाही तो स्कूल की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
पढ़ें: पांच कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प, जमकर हुई मारपीट; वीडियो वायरल
दरभंगा के सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाएगी। अगर यह पाया गया कि छात्र को परेशान किया जाता था तो दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।