{"_id":"692bddcc4f4142c0d906f98d","slug":"darbhanga-man-suicide-loan-burden-love-affair-family-stress-police-investigation-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: कर्ज, प्यार और तनाव का तिहरा दबाव… दरभंगा में युवक ने दी जान, परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: कर्ज, प्यार और तनाव का तिहरा दबाव… दरभंगा में युवक ने दी जान, परिवार में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:32 AM IST
सार
दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहारसारी मोहल्ले में अंकित कुमार नामक युवक ने बैंक लोन के कर्ज़, प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहारसारी मोहल्ले में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बैंक लोन के कर्ज और निजी तनावों से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही एफएसएल टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उनका परिवार बहादुरपुर में नानी घर में ही रहता है। पांच दिन पहले वह अपने ससुराल कटका बच्चे का आधार कार्ड बनवाने गई थीं। रात में पति से मोबाइल पर बातचीत हुई थी, लेकिन सुबह फोन लगाने पर उनका मोबाइल बंद मिला। चिंतित होकर उन्होंने पति के दोस्त संतोष से संपर्क किया, जिन्होंने पहले बात करवाने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद सूचना दी कि वे तुरंत बच्चों और माता-पिता के साथ पहुंचें। मौके पर पहुंचने के बाद ममता देवी ने देखा कि पति का शव फंदे से झूल रहा था।
पत्नी ने यह भी खुलासा किया कि अंकित का बहेड़ी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा मुस्लिम महिला रुखसाना के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। आरोप है कि महिला ने उससे लाखों रुपये भी ले रखे थे। मृतक चार बच्चों तीन बेटियां और एक बेटा का पिता था, लेकिन इसके बावजूद वह उस महिला से शादी करने की बात घर में करता था। पत्नी ने समझाने की कोशिश भी की थी कि बच्चों की शादी की उम्र हो चुकी है, लेकिन अंकित उस महिला के असर में था।
पढ़ें: कोसी तटबंध के अंदर हाइवा ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मां-बेटे की मौत; पति व एक बच्चा घायल
इसके अलावा अंकित ने सोनाटा फाइनेंस कंपनी से 40,000 रुपये का लोन ले रखा था, जिसका दबाव उसे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तोड़ रहा था। परिजनों का आरोप है कि कर्ज, प्रेम प्रसंग और लगातार बढ़ते मानसिक तनाव ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। बहादुरपुर की प्रभारी थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि शव को डीएमसीएच भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
Trending Videos
मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उनका परिवार बहादुरपुर में नानी घर में ही रहता है। पांच दिन पहले वह अपने ससुराल कटका बच्चे का आधार कार्ड बनवाने गई थीं। रात में पति से मोबाइल पर बातचीत हुई थी, लेकिन सुबह फोन लगाने पर उनका मोबाइल बंद मिला। चिंतित होकर उन्होंने पति के दोस्त संतोष से संपर्क किया, जिन्होंने पहले बात करवाने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद सूचना दी कि वे तुरंत बच्चों और माता-पिता के साथ पहुंचें। मौके पर पहुंचने के बाद ममता देवी ने देखा कि पति का शव फंदे से झूल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी ने यह भी खुलासा किया कि अंकित का बहेड़ी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा मुस्लिम महिला रुखसाना के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। आरोप है कि महिला ने उससे लाखों रुपये भी ले रखे थे। मृतक चार बच्चों तीन बेटियां और एक बेटा का पिता था, लेकिन इसके बावजूद वह उस महिला से शादी करने की बात घर में करता था। पत्नी ने समझाने की कोशिश भी की थी कि बच्चों की शादी की उम्र हो चुकी है, लेकिन अंकित उस महिला के असर में था।
पढ़ें: कोसी तटबंध के अंदर हाइवा ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मां-बेटे की मौत; पति व एक बच्चा घायल
इसके अलावा अंकित ने सोनाटा फाइनेंस कंपनी से 40,000 रुपये का लोन ले रखा था, जिसका दबाव उसे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तोड़ रहा था। परिजनों का आरोप है कि कर्ज, प्रेम प्रसंग और लगातार बढ़ते मानसिक तनाव ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। बहादुरपुर की प्रभारी थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि शव को डीएमसीएच भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।