समृद्धि यात्रा: DM आनंद और SP योगेंद्र ने किया संवाद, दरभंगा समाहरणालय में दी विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी
Darbhanga News: समृद्धि यात्रा के बाद दरभंगा समाहरणालय में डीएम आनंद शर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के निरीक्षण, करोड़ों की योजनाओं, औद्योगिक विकास, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी प्रगति की जानकारी दी।
विस्तार
समृद्धि यात्रा के सफल आयोजन के बाद मंगलवार को दरभंगा समाहरणालय में जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम, निरीक्षण और विकास योजनाओं की प्रगति से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई।
अररिया संग्राम में मुख्यमंत्री का निरीक्षण कार्यक्रम
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम पंचायत में समृद्धि यात्रा के तहत सुगरवे रिवर फ्रंट के निकट मिथिला हाट विस्तारीकरण योजना फेज-2 का अवलोकन किया। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन अररिया संग्राम में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। डिजिटल लाइब्रेरी, आरटीपीएस काउंटर और जीविका भवन का लोकार्पण किया गया, वहीं जीविका एवं अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया।
विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने तालाब में मछली की जीरा डालने के कार्यक्रम में भाग लिया और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही मधुबनी जिले में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान 298 करोड़ रुपये की लागत से 101 योजनाओं का शिलान्यास तथा 93 करोड़ रुपये की लागत से 294 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास पर जोर
जिलाधिकारी ने बताया कि मिथिला हाट के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण, मधुबनी में अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण, जयनगर शहीद चौक के पास आरओबी निर्माण, मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड निर्माण सहित सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के समीप लौकही प्रखंड के बनगामा गांव के पास लगभग 450 एकड़ भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने की योजनाएं
मधुबनी जिले के झंझारपुर अंचल के मौजा लोहना में लगभग 250 एकड़ भूमि पर औद्योगिक केंद्र की स्थापना का कार्य किया जाएगा। मां सीता और प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। पंडौल स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी टेक्सटाइल कंपनी और रिलायंस कंपनी द्वारा बायोगैस प्लांट लगाने को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
सड़क, हवाई सुविधा और पर्यटन विकास की दिशा में पहल
मधेपुर लक्ष्मी चौक से तमुरिया अंधराठाढ़ी रामपुर होते हुए भूपट्टी चौक तक सात मीटर सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मधुबनी एयरपोर्ट को हेलीपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसकी चहारदीवारी का कार्य शीघ्र शुरू होगा और यहां से नियमित हेलिकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। सुगरवे नदी पर बने रिवर फ्रंट को पर्यटन विभाग द्वारा मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
पढ़ें- Bihar Crime: चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, दो सौ साल पुरानी 15 करोड़ की अष्टधातु मूर्तियां चोरी; मचा हड़कंप
जनसुविधा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर प्रशासन का फोकस
डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि अब प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट लैंड के कारण योजनाओं की गति प्रभावित नहीं होगी। नल-जल योजना को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए पीएचईडी विभाग को एजेंसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर सक्रिय कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्रवाई कर उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाती है।
स्वास्थ्य सेवाओं और डिग्री कॉलेज पर सरकार की प्रतिबद्धता
उन्होंने बताया कि सभी सामुदायिक और अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्रों में रोस्टर के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पतालों की सफाई जीविका के माध्यम से कराने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है। सरकार सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। जिले के 21 प्रखंडों में से 7 में अभी डिग्री कॉलेज नहीं हैं, जिनमें से 3 प्रखंडों में भूमि उपलब्ध हो चुकी है और शेष 4 में शीघ्र भूमि चयन किया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.