{"_id":"67b9b4c9a5717033a40cd975","slug":"samastipur-constable-carried-a-passenger-from-railway-junction-on-his-shoulders-to-hospital-life-saved-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिपाही का जज्बा: रेलवे स्टेशन से कंधे पर उठाकर यात्री को पहुंचाया अस्पताल, समय रहते बची जान; होगा सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिपाही का जज्बा: रेलवे स्टेशन से कंधे पर उठाकर यात्री को पहुंचाया अस्पताल, समय रहते बची जान; होगा सम्मान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 22 Feb 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Samastipur News: समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर सिपाही ने एक बीमार यात्री को अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना को लेकर सिपाही की हर ओर सराहना हो रही है। पढ़ें पूरी खबर...।

अपने कंधे पर उठाकर यात्री को अस्पताल ले जाते सिपाही राजेश कुमार सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही ने इंसानियत और कर्तव्यपरायणता की अनूठी मिसाल पेश की। शुक्रवार की रात समस्तीपुर जंक्शन पर तैनात सिपाही राजेश कुमार सिंह ने एक गंभीर रूप से बीमार यात्री को बिना एंबुलेंस का इंतजार किए अपने कंधे पर उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।

Trending Videos
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब कुंभ स्पेशल ट्रेन जयनगर से समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची और अपने निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ रही थी। तभी ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी गई, जिससे वह अचानक रुक गई। चेन पुलिंग की सूचना मिलते ही सिपाही राजेश कुमार सिंह और आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और संबंधित कोच की जांच शुरू की। वहां उन्होंने रामकिशन यादव नामक एक यात्री को बेहोशी की हालत में पाया, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। यात्री के परिजनों ने घबराकर ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी थी ताकि उसे समय रहते चिकित्सा सहायता मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिपाही ने कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिपाही राजेश कुमार सिंह ने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए रामकिशन यादव को अपने कंधे पर उठा लिया। साथी आरक्षी लखन सिंह के सहयोग से वह उसे रेलवे अस्पताल तक ले गए। रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद यात्री की स्थिति सामान्य हुई और उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अगर देर होती, तो जा सकती थी जान
डॉक्टरों के मुताबिक, यात्री को हार्ट अटैक आया था और अगर समय रहते उसे इलाज नहीं मिलता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। रेलवे पुलिस के जवानों की संवेदनशीलता और तत्परता ने उसकी जान बचा ली। वहीं, इस घटना के बाद सिपाही राजेश कुमार सिंह के कार्य की सराहना हर तरफ हो रही है। रेलवे विभाग ने भी उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। स्थानीय लोग और यात्री भी उनकी इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।