सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Samastipur-Ujiapur down line 6 trains hanging one after the other on

Bihar: समस्तीपुर-बरौनी ट्रैक पर छह ट्रेनें घंटों फंसी, ऑटोमैटिक सिग्नल हुआ फेल; 9 किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Fri, 02 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नल फेल होने से छह ट्रेनें घंटों फंसी रहीं। 9 किमी तय करने में ढाई घंटे लग गए। इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। 

Samastipur-Ujiapur down line 6 trains hanging one after the other on
समस्तीपुर-उजियापुर डाउन लाइन पर एक के पीछे एक 6 ट्रेनें फांसी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक पर साल के पहले दिन एक ट्रेन के फंस जाने से सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने ट्रेन के लोको पायलट से भी अभद्र तरीके से बातचीत की। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन समस्तीपुर से 9 किलोमीटर दूर उजियारपुर के लिए खुली थी। लेकिन 9 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को ढाई घंटे का समय लग गया। बताया जा रहा है कि ऑटोमैटिक सिग्नल के कारण ट्रेन रेलवे ट्रैक पर घंटों खड़ी रही। ट्रेन को आगे कटिहार तक जाना था।
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक, ऑटोमैटिक सिग्नल की वजह से समस्तीपुर-उजियारपुर डाउन लाइन पर एक के पीछे एक 6 ट्रेनें फंस गई। इन 6 ट्रेनों में 3 मालगाड़ी जबकि एक समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर, दूसरी नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस और तीसरी गरीब रथ एक्सप्रेस थी। ट्रेनों के घंटों फंसे रहने से यात्री उग्र हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


मालगाड़ी के पीछे फंसी 63308 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर खुली थी। ट्रेन को 1 बजकर 05 मिनट पर उजियारपुर पहुंचना था। 9 किलोमीटर की इस दूरी में 6 जगह पर ऑटोमैटिक सिग्नल लगा हुआ है। हर सिग्नल पर एक-एक गाड़ी फंसी हुई थी, जिस कारण ये ट्रेन दिन के 15 बजकर 38 मिनट पर उजियारपुर पहुंची।

इस दौरान समस्तीपुर और उजियारपुर के बीच करीब 5 किलोमीटर जाने के बाद ट्रेन बेलारी रेलवे हाल्ट से पहले खड़ी हो गई। ट्रेन के फंसे रहने की वजह से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन के लोको पायलट को भी बुरा-भला कहा। यात्रियों के हंगामा के बाद लोको पायलट ने सोनपुर और समस्तीपुर रेलवे कंट्रोल को मामले की जानकारी दी।

पढ़ें: नालंदा में PM आवास योजना में 30 हजार रुपये की मांग, वार्ड पार्षद का वीडियो वायरल; न्याय की लगाई गुहार

लोको पायलट को बताया गया कि उजियारपुर स्टेशन पर लाइन खाली नहीं होने के कारण ट्रेन रूट में फंसी हुई है। इस ट्रेन के अलावा दिल्ली से बरौनी जा रही 02564 स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर के साथ भी यात्रियों ने अभद्र व्यवहार किया। जबकि लोको पायलटों ने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है, आगे सिग्नल रेड है। जब पैसेंजर ट्रेन आगे नहीं बढ़ी तो कुछ यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को भी कॉल किया और मामले की जानकारी दी, लेकिन कंट्रोल से कोई जवाब नहीं मिला। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि इन स्टेशनों के बीच कुल 6 ट्रेन एक के पीछे एक फांसी हुई है और धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

यात्रियों ने यह भी बताया कि ये एक दिन की समस्या नहीं है। रोजाना ऐसी समस्याओं से लोगों को रूबरू होना पड़ता है। कभी अपलाइन पर तो कभी डाउनलाइन पर ट्रेनें फंस जाती है। अगर अपलाइन पर ट्रेनें फंसती हैं, तो शहर के अति महत्वपूर्ण अटेरन चौक भी चार से पांच घंटे तक जाम में फंसा रहता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed