Bihar News: DMCH को मिला नया नेतृत्व, डॉ यूसी झा बने प्रिंसिपल और डॉ जगदीश चंद्र संभालेंगे अधीक्षक पद
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) को नए वर्ष की शुरुआत में नया नेतृत्व मिला है। स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार डॉ यूसी झा को प्रिंसिपल और डॉ जगदीश चंद्र को अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इससे पहले 31 दिसंबर को डॉ अलका झा और डॉ शीला कुमारी सेवानिवृत्त हुए थे।
विस्तार
दरभंगा स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) को नए वर्ष की शुरुआत में नया नेतृत्व मिल गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ यूसी झा को DMCH का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ जगदीश चंद्र को अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को DMCH की प्रिंसिपल डॉ अलका झा और अधीक्षक डॉ शीला कुमारी सेवानिवृत्त हो गई थीं। उनके अवकाश प्राप्त करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल किसी को प्रभार नहीं दिए जाने के कारण नए वर्ष के पहले दिन करीब 20 घंटे तक अस्पताल में असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि देर शाम जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना जारी हुई, अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने नव नियुक्त प्रिंसिपल और अधीक्षक को बधाई दी।
नव नियुक्त प्रिंसिपल डॉ यूसी झा वर्तमान में DMCH के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष हैं, जबकि नए अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों के नेतृत्व में अस्पताल के शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुई अधीक्षक डॉ शीला कुमारी के कार्यकाल को अस्पताल के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके कार्यकाल में DMCH में कई अहम सुधार और सुविधाओं का विस्तार किया गया। अधीक्षक पद संभालने के बाद उन्होंने न्यू सर्जिकल भवन में इमरजेंसी सहित कई विभागों को शिफ्ट कराया। इसके साथ ही नए ऑपरेशन थियेटर का संचालन शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेकाबू कार ने कई राहगीरों को रौंदा, एक महिला सहित तीन घायल; डिवाइडर से टकराने पर मची अफरा-तफरी
डॉ शीला कुमारी के कार्यकाल में अत्यंत जर्जर भवन में संचालित ब्लड बैंक को भी न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में स्थानांतरित कराया गया। इसके अलावा लेप्रोस्कॉपी, ब्रोंकियोस्कोपी, अफेरेसिस और सीबीनेट जैसी आधुनिक मशीनों की शुरुआत से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिली।
उन्होंने कुत्ता और बंदर के काटने पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए रविवार के दिन भी एंटी रेबीज वैक्सीनेशन की व्यवस्था शुरू कराई। दंत विभाग और एमसीएच में एक्स-रे मशीन यूनिट की शुरुआत की गई। मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी भवनों की छतों पर बड़े फिल्टर लगाए गए। एमसीएच में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन भी उनके कार्यकाल में शुरू हुआ। इनके अलावा अस्पताल में कई अन्य सुविधाएं बहाल की गईं। अब नए प्रिंसिपल डॉ यूसी झा और अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र के सामने इन विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और DMCH की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।