{"_id":"5fcc0c1f8ebc3ecf685a4325","slug":"fir-filed-on-18-rjd-leaders-and-tejashwi-yadav-for-unfollow-covid-rules","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोविड नियम तोड़ने पर तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के 18 नेताओं पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोविड नियम तोड़ने पर तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के 18 नेताओं पर एफआईआर दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो, पटना
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 06 Dec 2020 04:09 AM IST
विज्ञापन
राजद नेता तेजस्वी यादव
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
कोरोना काल में किसानों के समर्थन में बिना अनुमति गांधी मैदान में घुसकर भीड़ को संबोधित करने और कोविड नियम तोड़ने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। मजिस्ट्रेट सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव दत्त वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है।
Trending Videos
इसमें तेजस्वी यादव, विधायक आलोक मेहता, रामानंद यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रामबली यादव, सुबोध कुमार यादव, उर्मिला ठाकुर, अनिता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, केडी यादव, चंदेश्वर सिंह, रामनरेश पांडेय सहित 500 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इधर, राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी सहित महागठवंधन नेताओं पर किए गए एफआईआर सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक है।
विज्ञापन
विज्ञापन