Bihar Election: महिला प्रत्याशी पर रोड़ेबाजी, सीने पर पत्थर से लगी चोट; बिहार चुनाव के दौरान अब ज्योति पर हमला
Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव के दौरान इस बार स्थिति तनावपूर्ण है। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रत्याशी ज्योति मांझी पर चौथी बार हमला हुआ है। रोड़ेबाजी में सीने पर पत्थर से चोट लगी है।
विस्तार
गया जी के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी ज्योति मांझी पर बुधवार को सुलेबट्टा में हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रत्याशी ज्योति देवी रोती हुई दिखाई दे रही हैं। हमले के बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
ज्योति मांझी ने बताया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के भलूआ की ओर जनसंपर्क कर रहीं थीं। वहीं से लौटते समय जब उनका काफिला सुलेबट्टा स्थित चांदो रोड के समीप पहुंचा, तो 5–6 की संख्या में कुछ लोग “मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे और एनडीए के खिलाफ विरोध जताने लगे। इसी दौरान काफिला आगे बढ़ा, तभी किसी ने उन पर पत्थर फेंका, जो उनके बाएं सीने में लगा। इससे वे गिर पड़ीं। पास में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया।
ज्योति मांझी ने आरोप लगाया कि यह हमला राजद समर्थकों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जनसंपर्क के लिए जा रही हूं, वहां लालू यादव जिंदाबाद और हमारे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है। हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया।
पढ़ें: 'बिहारी गौरवशाली परंपरा का वारिस', सासाराम में सीएम योगी की सभा; कांग्रेस, राजद और सपा को घेरा
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाराचट्टी के सुलेबट्टा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद ज्योति मांझी ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। घटना के बाद संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी के प्रभारी डॉ. साबिबुल हक से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि ज्योति देवी को सीने में चोट लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य है।
वहीं, इस मामले में राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव ने हमले के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि ज्योति मांझी चुनाव हार रही हैं, इसलिए सहानुभूति पाने के लिए षड्यंत्र रच रही हैं। हमारे समर्थक पूरी तरह अनुशासित हैं और शांतिपूर्वक प्रचार में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में हर किसी के पास कैमरा वाला मोबाइल है, फिर हमले का कोई स्पष्ट वीडियो क्यों नहीं बना? यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं। जनता इस बार बदलाव के मूड में है, इसलिए ये तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।