Live
देव दीपावली: सीएम ने नमो घाट पर किया पूजन, क्रूज से देख लेजर लाइट का विहंगम नजारा; ड्रोन से हुई निगरानी
{"_id":"690b3dcd3a48490d71083727","slug":"divine-and-grand-dev-deepawali-of-kashi-heaven-descends-on-ghats-gods-welcomed-with-ganga-aarti-2025-11-05","type":"live","status":"publish","title_hn":"देव दीपावली: सीएम ने नमो घाट पर किया पूजन, क्रूज से देख लेजर लाइट का विहंगम नजारा; ड्रोन से हुई निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 08:02 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Dev Diwali 2025: काशी के नमो घाट पर पहुंचे सीएम योगी ने क्रूज पर सवार होकर देव दीपावली के अद्भुत नजारे को देखा। राजघाट से कुछ ही दूरी पर जाकर वह लाैट आया। इसकी काफी चर्चा रही।
सीएम योगी ने बाबा का किया दुग्धाभिषेक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:00 PM, 05-Nov-2025
सारंगनाथ मंदिर पर आकर्षक सजावट।
- फोटो : अमर उजाला
सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव कुंड हजारों दीपों से जगमग हो उठा। इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर घंट-घड़ियाल बजाने लगे। शाम होते ही बाबा सारंगनाथ सेवा समिति की ओर से दीप प्रज्ज्वलित किए गए। मंदिर परिसर में 25 हजार दीपों जलाए गए। इस मौके पर मिठाई लाल, विष्णु शुक्ला, विशाल पांडेय, विशाल पटेल, अभिषेक पटेल, मनीष राजभर सहित आदि उपस्थित थे।
07:54 PM, 05-Nov-2025
क्रूज पर सवार सीएम योगी।
- फोटो : अमर उजाला
नमो घाट से निकला सीएम योगी का क्रूज बीच में ही लौटा
देव दीपावली के अवसर पर बुधवार को नमो घाट पर दीप प्रज्वलित करने और मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट की ओर रवाना हुए, लेकिन क्रूज राजघाट तक भी नहीं पहुंच पाया और कुछ ही दूरी तय करने के बाद उसे वापस नमो घाट की लौट आया।
दरअसल सीएम योगी के लिए नमो घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया था, जिसमें उनकी उपस्थिति तय थी, लेकिन किसी कारणवश वह पूजन के बाद सीधे क्रूज पर सवार हो गए। यात्रा के दौरान प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की कमी के चलते सीएम के क्रूज को बीच रास्ते से वापस आना पड़ा।
गंगा पूजन और दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक मौजूद रहे। वहीं, क्रूज की वापसी को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह मामला स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच संचार की कमी का परिणाम था।
देव दीपावली के अवसर पर बुधवार को नमो घाट पर दीप प्रज्वलित करने और मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट की ओर रवाना हुए, लेकिन क्रूज राजघाट तक भी नहीं पहुंच पाया और कुछ ही दूरी तय करने के बाद उसे वापस नमो घाट की लौट आया।
दरअसल सीएम योगी के लिए नमो घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया था, जिसमें उनकी उपस्थिति तय थी, लेकिन किसी कारणवश वह पूजन के बाद सीधे क्रूज पर सवार हो गए। यात्रा के दौरान प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की कमी के चलते सीएम के क्रूज को बीच रास्ते से वापस आना पड़ा।
गंगा पूजन और दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक मौजूद रहे। वहीं, क्रूज की वापसी को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह मामला स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच संचार की कमी का परिणाम था।
07:52 PM, 05-Nov-2025
घाट की सीढि़यां हुई जगमग।
- फोटो : संवाद
रोहनिया शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर गंगा घाट पर सवा लाख दीपक से सजाया गया। दीपक के जलते ही घाट पर चारो तरफ जगमग हो गया मानो तारे घाट पर उतर आए हो। शूलटंकेश्वर महादेव का भी भव्य शृंगार किया गया। पुजारी राजेंद्र गिरी ने गंगा आरती भी किया गया।
07:35 PM, 05-Nov-2025
ड्रोन से ली गई तस्वीर।
- फोटो : पुलिस
काशी के नमो घाट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देव दीपावली देखी। इसके बाद क्रूज पर सवार होकर लेजर लाइट का भी नजारा देखा।
07:32 PM, 05-Nov-2025
अस्सी घाट पर गंगा आरती।
- फोटो : अमर उजाला
07:28 PM, 05-Nov-2025
ब्रह्मचारीजी चतुरानंद रंगील दास पोखरे पर जले दीप।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
07:12 PM, 05-Nov-2025
वरुणा तट पर भी जले दीप।
- फोटो : अमर उजाला
देवदीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षों की भाती इस वर्ष भी लोक चेतना संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वरुणा नदी के तट समेत सीढ़ियों पर एक-एक करके मिट्टी के दिया में तेल और बाती सजाकर रखना शुरू किया। घाट पर देवदीपावली देखने पहुंचे वरुणा पार के सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चों ने भी हाथों हाथ सहयोग कर घाट को ऐसा सजाया कि सब मंत्रमुग्ध हो गए।
07:02 PM, 05-Nov-2025
रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की शाम शिवानी सेवा समिति द्वारा लालघाट पर भव्य दीपदान एवं रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर बधाई दी। समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देव दीपावली और सामाजिक जागरूकता जैसे ज्वलंत विषयों पर आकर्षक रंगोलियां बनाई, साथ ही गंगा पूजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान संस्था के सचिव ब्रजेंद्र कुमार ने देव दीपावली पर्व के इतिहास और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पर्व सबसे पहले पंचगंगा घाट से शुरू हुआ था और आज यह पूरी काशी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है। इस मौके पर रवि कुमार, सुनैना प्रजापति, विदुषी, सुदामा प्रसाद, अधिवक्ता सतीश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की शाम शिवानी सेवा समिति द्वारा लालघाट पर भव्य दीपदान एवं रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर बधाई दी। समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देव दीपावली और सामाजिक जागरूकता जैसे ज्वलंत विषयों पर आकर्षक रंगोलियां बनाई, साथ ही गंगा पूजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान संस्था के सचिव ब्रजेंद्र कुमार ने देव दीपावली पर्व के इतिहास और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पर्व सबसे पहले पंचगंगा घाट से शुरू हुआ था और आज यह पूरी काशी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है। इस मौके पर रवि कुमार, सुनैना प्रजापति, विदुषी, सुदामा प्रसाद, अधिवक्ता सतीश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
06:45 PM, 05-Nov-2025
दिव्य आरती देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त।
- फोटो : अमर उजाला
अस्सी पर होगी दो गंगा आरती
अस्सी घाट पर दो गंगा आरती के लिए अर्चक पहुंचे। भव्य आरती शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले भारी भीड़ घाटों पर आ चुकी है। अब न तो कहीं खड़े होने की जगह है और न ही दीया जलने की। पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार हर देव दिवाली से कुछ ज्यादा ही भीड़ हो चुकी है।
अस्सी घाट पर दो गंगा आरती के लिए अर्चक पहुंचे। भव्य आरती शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले भारी भीड़ घाटों पर आ चुकी है। अब न तो कहीं खड़े होने की जगह है और न ही दीया जलने की। पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार हर देव दिवाली से कुछ ज्यादा ही भीड़ हो चुकी है।
06:27 PM, 05-Nov-2025
मार्कंडेय धाम में जले सवा लाख दीए
देव दीपावली के अवसर पर कैथी मार्कंडेय महादेव घाट व संगम घाट भी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मां जाह्नवी प्रज्ञा सेवा संस्थान कैथी के स्वयंसेवकों ने दीए व तेल का भरपूर इंतजाम किए। भव्य गंगा आरती व सवा लाख मिट्टी के दीए से मां गंगा का दीपदान किया गया।