{"_id":"66bf4b529fe5ff87620fd4b7","slug":"bihar-ljp-r-takes-a-dig-at-cm-mamata-on-kolkata-rape-murder-case-meets-family-of-jehanabad-rape-victim-2024-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: लोजपा आर का कोलकाता दुष्कर्म हत्याकांड पर CM ममता पर तंज, जहानाबाद रेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: लोजपा आर का कोलकाता दुष्कर्म हत्याकांड पर CM ममता पर तंज, जहानाबाद रेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 16 Aug 2024 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Jehanabad News: जहानाबाद के शकूराबाद में हुए मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले को लेकर लोजपा आर सांसद अरुण भारती और सांसद शांभवी चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस मौके पर सांसद अरुण भारती ने कोलकाता दुष्कर्म हत्या मामले पर बंगाल सरकार को जमकर घेरा।

लाजपा आर सांसद अरुण भारती तथा अन्य
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जहानाबाद में शुक्रवार को लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती ने कोलकाता दुष्कर्म हत्या कांड की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए चिकित्सकों को सुरक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में ‘धरती का भगवान’ कहे जाने वाले चिकित्सक सुरक्षित नहीं हैं, वहां की आम जनता का क्या हाल है? यह सोचा जा सकता है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस दौरान सांसद ने जोर देते हुए कहा कि एक तरफ जहां बंगाल में हिंदू समाज को लक्ष्य कर हमला किया जा रहा है। वहीं राज्य की सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है। बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए सांसद ने मांग की कि इस मुद्दे पर बंगाल सरकार को कड़ा कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बाहरी तत्व सरकार पर हावी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पांच दिन पूर्व जहानाबाद के शकूराबाद में घटे दो वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले को लेकर जमुई सांसद अरुण भारती और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर लोजपा रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है। लोजपा रामविलास की पांच सदस्यीय टीम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है।
उन्होंने बताया कि जिस तरह से आरोपी ने जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया है और आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी द्वारा अभी भी पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है। लोजपा रामविलास की जांच टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है, जो जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का काम करेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।