Bihar: नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में SIT ने छठी बार गांव पहुंचकर की लंबी पूछताछ, इन तथ्यों की ली जानकारी
नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में गठित एसआईटी ने जांच तेज करते हुए छठी बार पीड़िता के गांव पहुंचकर परिजनों से मैराथन पूछताछ की। टीम ने मानसिक दबाव, व्यवहारिक बदलाव और तकनीकी साक्ष्यों सहित सभी पहलुओं पर गहन जांच की।
विस्तार
जहानाबाद नीट की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में सच्चाई तक पहुंचने के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में एसआईटी की टीम छठी बार पीड़िता के गांव पतीयांवां पहुंची और परिजनों से मैराथन पूछताछ की। टीम ने छात्रा की मां से एक घंटे से अधिक समय तक अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल किए, जबकि पिता और मामा से भी घटना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच का नेतृत्व पटना की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) डॉ. अनु भारती कर रही हैं। उनके नेतृत्व में छह सदस्यीय एसआईटी पीड़िता के घर पहुंची और छात्रा के जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ की। खास तौर पर घटना वाले दिन की गतिविधियां, छात्रा की दिनचर्या, हाल के दिनों में उसके व्यवहार में आए बदलाव, मोबाइल फोन का इस्तेमाल और संपर्क में आए लोगों को लेकर जानकारी जुटाई गई।
एसआईटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है
सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं छात्रा किसी मानसिक दबाव में तो नहीं थी या किसी व्यक्ति द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। इसी कड़ी में मां से छात्रा के दोस्तों, सहपाठियों और परिचितों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई। टीम ने यह भी जानने का प्रयास किया कि घटना से पहले छात्रा ने किसी से कोई परेशानी साझा की थी या कोई संकेत दिया था।
बताया जा रहा है कि एसआईटी अब जांच के तकनीकी पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दे रही है। मृतका के कपड़ों पर मिले संदिग्ध साक्ष्यों के आधार पर डीएनए जांच के दायरे को बढ़ाने की तैयारी है। संभावित संदिग्धों की पहचान कर उनके नमूनों से मिलान कराने पर भी विचार किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से परिजनों से उन लोगों के नाम और विवरण जुटाए गए हैं, जिनका हाल के दिनों में छात्रा से संपर्क रहा था।
करीब दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद एसआईटी की टीम गांव से लौट गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar: करोड़ों की इमारतें पर सर्जन, मानसिक रोग व आंख के डॉक्टर नहीं; अस्पताल की इस हालत का कौन है जिम्मेदार?
विभिन्न इलाकों में संदिग्धों की तलाश में भी जुटी टीम
एसआईटी जहानाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में संदिग्धों की तलाश में भी जुटी हुई है। इससे पहले टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। इसी सिलसिले में गत बुधवार को एसआईटी शहर के एक हॉस्टल संचालक मनीष रंजन के घर भी पहुंची थी, जहां पूछताछ और छानबीन की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हॉस्टल से जुड़े कुछ तथ्यों को लेकर टीम को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए जांच में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जा रही है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके और किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए।
फिलहाल छात्रा की मौत को लेकर जिले में चर्चा का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि जल्द ही जांच पूरी कर सच्चाई को सार्वजनिक किया जाएगा।