{"_id":"696676d66c795d6e53044c49","slug":"bihar-news-retired-home-guard-constable-stabbed-to-death-in-bihar-panic-grips-village-gaya-news-c-1-1-noi1233-3839886-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मोटरसाइकिल चोरी के विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड की हत्या, पिता-पुत्र हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मोटरसाइकिल चोरी के विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड की हत्या, पिता-पुत्र हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार
टिकुली गांव में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर हुई कहासुनी हिंसक झड़प में 60 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड सिपाही मुद्रिका यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। विवाद में शामिल मुख्य आरोपी नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिपाही की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के गया जी जिले में मोटरसाइकिल चोरी के विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड सिपाही की चाकू मारकर निर्मम हत्या होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकुली गांव की है, जहां मंगलवार की देर शाम 60 वर्षीय मुद्रिका यादव, जो होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त थे, को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मृतक के दामाद की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बेलागंज थाना में दर्ज कराई थी। इसी चोरी के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम गांव में ही रहने वाले नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव के बीच मुद्रिका यादव से कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि यह हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान नीतीश कुमार ने धारदार हथियार (चाकू) से मुद्रिका यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुद्रिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जिला मुख्यालय से डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
पढ़ें- Bihar News: इकलौते भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बहन, जहर खाकर दी जान; परिजनों में मातम
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस निर्मम हत्या की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं, मृतक के परिजन शोक में डूबे हुए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मृतक के दामाद की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बेलागंज थाना में दर्ज कराई थी। इसी चोरी के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम गांव में ही रहने वाले नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव के बीच मुद्रिका यादव से कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि यह हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान नीतीश कुमार ने धारदार हथियार (चाकू) से मुद्रिका यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुद्रिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जिला मुख्यालय से डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
पढ़ें- Bihar News: इकलौते भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बहन, जहर खाकर दी जान; परिजनों में मातम
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस निर्मम हत्या की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं, मृतक के परिजन शोक में डूबे हुए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।