सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   cbi arrests postman while taking bribe, sasaram post office, rohtas bihar news

Bihar: डाकघर में भ्रष्टाचार का खेल उजागर, ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत लेते पोस्टमैन गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम Published by: पटना ब्यूरो Updated Wed, 14 Jan 2026 08:10 AM IST
विज्ञापन
सार

सासाराम हेड पोस्ट ऑफिस में एक ट्रांसफर फाइल को आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के इस खेल का पर्दाफाश करते हुए एक पोस्टमैन को रंगे हाथों पकड़ लिया।

cbi arrests postman while taking bribe, sasaram post office, rohtas bihar news
पोस्ट ऑफिस में रिश्वत का खेल उजागर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मंगलवार को सासाराम हेड पोस्ट ऑफिस में बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने यहां तैनात पोस्टमैन श्रीलाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत ग्रामीण डाक सेवक बिट्टू कुमार करवार से उसकी ट्रांसफर फाइल जल्दी दिल्ली भेजने के बदले ली जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद पोस्ट ऑफिस के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

डाक अधीक्षक के कहने पर ली रिश्वत

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पोस्टमैन श्रीलाल ने बताया कि वह यह रकम अपने वरिष्ठ अधिकारी डाक अधीक्षक मारुति नंदन के कहने पर ले रहा था। वहीं शिकायतकर्ता बिट्टू कुमार करवार ने बताया कि वह रोहतास प्रमंडल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर कार्यरत थे। प्रमोशन के बाद 29 नवंबर 2025 को भभुआ सब डिवीजन से उन्हें विरमित किया गया था, लेकिन इसकी प्रति उन्हें 30 दिसंबर 2025 को मिली।

फाइल न पहुंचने से अटका जॉइनिंग
बिट्टू कुमार ने बताया कि वह 31 दिसंबर को दिल्ली में योगदान देने पहुंचे, लेकिन वहां पता चला कि उनकी फाइल रोहतास डिवीजन से भेजी ही नहीं गई है। इसी कारण अधिकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया।
 

पढ़ें- Bihar News: भाजपा नेता की कार ने बीटेक छात्र को रौंदा, हुई मौत; इंजीनियर बनने का सपना टूटा, चालक फरार

फाइल भेजने के बदले मांगे गए पैसे
दिल्ली से लौटने के बाद बिट्टू कुमार ने डाक अधीक्षक कार्यालय से फाइल भेजने के लिए संपर्क किया, लेकिन लगातार टालमटोल होती रही। इसी बीच 12 जनवरी को डाक अधीक्षक मारुति नंदन के ड्राइवर और पोस्टमैन श्रीलाल ने बिट्टू कुमार को बुलाया और फाइल भेजने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। बाद में सौदा 30 हजार रुपये में तय हो गया।

सीबीआई की ट्रैप कार्रवाई
रिश्वत की मांग से परेशान होकर बिट्टू कुमार ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई में शिकायत दर्ज कराई। योजना के तहत सीबीआई ने जाल बिछाया और 30 हजार रुपये लेते समय पोस्टमैन श्रीलाल को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी जारी, डाक अधीक्षक फरार
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आरोपी श्रीलाल को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर पर भी छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं डाक अधीक्षक मारुति नंदन अपने आवास से फरार बताए जा रहे हैं। सीबीआई मामले की आगे जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed