Bihar: डाकघर में भ्रष्टाचार का खेल उजागर, ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत लेते पोस्टमैन गिरफ्तार
सासाराम हेड पोस्ट ऑफिस में एक ट्रांसफर फाइल को आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के इस खेल का पर्दाफाश करते हुए एक पोस्टमैन को रंगे हाथों पकड़ लिया।
विस्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मंगलवार को सासाराम हेड पोस्ट ऑफिस में बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने यहां तैनात पोस्टमैन श्रीलाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत ग्रामीण डाक सेवक बिट्टू कुमार करवार से उसकी ट्रांसफर फाइल जल्दी दिल्ली भेजने के बदले ली जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद पोस्ट ऑफिस के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई है।
डाक अधीक्षक के कहने पर ली रिश्वत
फाइल न पहुंचने से अटका जॉइनिंग
बिट्टू कुमार ने बताया कि वह 31 दिसंबर को दिल्ली में योगदान देने पहुंचे, लेकिन वहां पता चला कि उनकी फाइल रोहतास डिवीजन से भेजी ही नहीं गई है। इसी कारण अधिकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया।
पढ़ें- Bihar News: भाजपा नेता की कार ने बीटेक छात्र को रौंदा, हुई मौत; इंजीनियर बनने का सपना टूटा, चालक फरार
फाइल भेजने के बदले मांगे गए पैसे
दिल्ली से लौटने के बाद बिट्टू कुमार ने डाक अधीक्षक कार्यालय से फाइल भेजने के लिए संपर्क किया, लेकिन लगातार टालमटोल होती रही। इसी बीच 12 जनवरी को डाक अधीक्षक मारुति नंदन के ड्राइवर और पोस्टमैन श्रीलाल ने बिट्टू कुमार को बुलाया और फाइल भेजने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। बाद में सौदा 30 हजार रुपये में तय हो गया।
सीबीआई की ट्रैप कार्रवाई
रिश्वत की मांग से परेशान होकर बिट्टू कुमार ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई में शिकायत दर्ज कराई। योजना के तहत सीबीआई ने जाल बिछाया और 30 हजार रुपये लेते समय पोस्टमैन श्रीलाल को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी जारी, डाक अधीक्षक फरार
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आरोपी श्रीलाल को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर पर भी छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं डाक अधीक्षक मारुति नंदन अपने आवास से फरार बताए जा रहे हैं। सीबीआई मामले की आगे जांच कर रही है।