{"_id":"681b697b882c69a91f0c7e2d","slug":"khelo-india-youth-games-saloni-of-jehanabad-became-pride-of-bihar-rugby-team-has-won-national-gold-earlier-too-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khelo India Youth Games: जहानाबाद की सलोनी बनीं बिहार रग्बी टीम की शान, पहले भी जीत चुकी हैं नेशनल गोल्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khelo India Youth Games: जहानाबाद की सलोनी बनीं बिहार रग्बी टीम की शान, पहले भी जीत चुकी हैं नेशनल गोल्ड
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 07 May 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Saloni Kumari of Jehanabad Rugby Team: जहानाबाद जिले के लिए गर्व का क्षण है, जब परस बिगहा थाना क्षेत्र के घोषी गांव की बेटी सलोनी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बिहार रग्बी टीम में जगह बनाई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चार से 15 मई तक बिहार में आयोजित हो रही है।

सलोनी बनीं बिहार रग्बी टीम की शान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के पांच जिलों में चार मई से प्रारंभ हो चुका है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल आयोजन में बिहार की भारोतोलन (वेटलिफ्टिंग) टीम में जहानाबाद जिले के कई खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जिला अन्य खेलों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसी क्रम में जहानाबाद जिला अंतर्गत घोसी प्रखंड की निवासी सलोनी कुमारी ने बिहार रग्बी टीम में स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। वह सात मई से शुरू हो रही रग्बी प्रतिस्पर्धा में बिहार टीम की ओर से भाग लीं। उल्लेखनीय है कि सलोनी इससे पूर्व भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की रग्बी प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर न केवल जिले, बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित कर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: खबर मिली 'दादा' नहीं रहे...फिर भी मैच में डटा रहा ये खिलाड़ी, टीम ने जीता ऐतिहासिक पदक
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में सलोनी कुमारी सहित बिहार रग्बी टीम को जिला प्रशासन, जहानाबाद की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। प्रशासन को आशा है कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर पदक तालिका में स्थान सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें: गटका ने मचाई धूम, महाराष्ट्र ने जीता पहला पदक, बिहार के नाम एक रजत सहित पांच मेडल
भारत सरकार के खेल मंत्रालय, बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह आयोजन, राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को दिशा एवं पहचान देने का सशक्त माध्यम बन रहा है।