सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kolkata Doctor Murder: OPD disrupted in government hospitals of Patna, doctors' strike continues; Bihar News

Kolkata Doctor Murder: पटना के इन बड़े अस्पतालों में आज भी ओपीडी बाधित, डॉक्टरों की हड़ताल जारी; मरीज परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 17 Aug 2024 04:57 PM IST
सार

Bihar News: हड़ताल का असर मरीज के वार्डों में भी देखा जा रहा है कई मरीज इलाज के अभाव में वार्ड में तड़प रहे हैं वहीं डॉक्टर के नहीं रहने से कई मरीज अस्पताल छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

विज्ञापन
Kolkata Doctor Murder: OPD disrupted in government hospitals of Patna, doctors' strike continues; Bihar News
पटना एम्स परिसर में प्रदर्शन करते डॉक्टर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हुई डॉक्टर की हत्या के विरोध में पटना के सरकारी अस्पतालों हड़ताल जारी है। जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन इसमें शामिल हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पहल आज देशव्यापी हड़ताल पर है। इसका असर बिहार के लगभग सभी सरकारी और कई बड़े प्राइवेट अस्पताल में देखने को मिल रहा है। पटना एम्स में भी जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। इधर, ओपीडी सेवा बाधित होने के कारण मरीज और तीमारदारों में आक्रोश है। शुक्रवार को तो आईजीआईएमएस में ओपीडी सेवा बंद से होने नाराज मरीज और उनके परिजन सड़क पर आ गए और परिजनों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। परिजनों ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और आईजीआईएमएस प्रशासन को इसके लिए जमकर कोसा है।

Trending Videos


मरीज इलाज के अभाव में वार्ड में तड़प रहे हैं
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में हड़ताल का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। हड़ताल के कारण छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों इलाज के अभाव में रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं डॉक्टर के हड़ताल का असर मरीज के वार्डों में भी देखा जा रहा है कई मरीज इलाज के अभाव में वार्ड में तड़प रहे हैं वहीं डॉक्टर के नहीं रहने से कई मरीज अस्पताल छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं। कमोबेश यह स्थिति राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना मेडिकल कॉलेज अस्पतला (PMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के परिसर में देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Kolkata Doctor Murder: OPD disrupted in government hospitals of Patna, doctors' strike continues; Bihar News
हड़ताल से मरीज परेशान। - फोटो : अमर उजाला

प्राइवेट अस्पताल में जाने की दी सलाह
पटना सिटी से इलाज कराने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची शीला देवी ने बताया कि जब वह पूर्जा कटाकर डॉक्टर को दिखाने गई तो उन्हें तीसरे तल्ले पर जाने का आदेश दिया गया। जब वे तीसरे तल्ले पर पहुंची तो बताया गया कि अभी डॉक्टर लोग हड़ताल पर हैं। आप प्राइवेट में इलाज करने के लिए चले जाएं। शीला देवी ने बताया कि उनकी बच्ची बीमार है और उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह प्राइवेट में इलाज कर सके। डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदारों का हाल बेहाल है। पैसे नहीं होने के कारण वह प्राइवेट अस्पताल में भी नहीं जा सकते हैं। लोग अब बिहार सरकार से गुहार लगा रहे हैं। 

Kolkata Doctor Murder: OPD disrupted in government hospitals of Patna, doctors' strike continues; Bihar News
गर्दनीबाग अस्पताल में नंबर लगाने के लिए खड़े लोग। - फोटो : अमर उजाला
गर्दनीबाग अस्पताल में भी लोग परेशान दिखे
गर्दनीबाग अस्पताल में भी डॉक्टरों के हड़ताल का असर देखने को मिला। यहां पर काउंटर पर कई लोगों को हड़ताल के नाम पर लौटाया जा रहा था। 'अमर उजाला' ने जिम्मेदारों से ऑन कैमरा लौटाए जाने का कारण पूछा तो तब काउंटर पर फिर से नंबर लगने लगा। मरीज और तीमारदारों का कहना है कि हड़ताल के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

Kolkata Doctor Murder: OPD disrupted in government hospitals of Patna, doctors' strike continues; Bihar News
जयप्रभा मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन। - फोटो : अमर उजाला

डॉ. रवि शंकर सिंह बोले- जितनी निंदा की जाए, वह कम होगी
वहीं जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना के सभी डॉक्टरों ने आज ओपीडी का बहिष्कार किया। डॉक्टरों ने काला पट्टा लगाकर कार्यस्थल पर मौजूद थे, लेकिन ओपीडी का बहिष्कार किया। इस घटना की निंदा करते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर हमारे हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत काम करती रहीं। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिला डॉक्टर की हत्या की जितनी निंदा की जाए, वह कम होगी। डॉक्टर महिला डॉक्टर के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। यह घटना डॉक्टरों के लिए सुरक्षा के मुद्दे को उठाती है और समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा की बढ़ती समस्या को दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed