सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   Bihar News: Body of a student found hanging from a noose in a closed room of a private educational institution

Bihar News: निजी शिक्षण संस्थान के बंद कमरे में छात्र का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 12 Jun 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतक की मां नीतू देवी, जो पंचगछिया स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, ने साफ तौर पर कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। पढ़ें पूरी खबर

Bihar News: Body of a student found hanging from a noose in a closed room of a private educational institution
घर के बाहर जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कब्रिस्तान रोड स्थित हटिया गाछी इलाके में संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान के बंद कमरे में एक छात्र का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव वार्ड संख्या 09 निवासी संजय कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

loader
Trending Videos

मृतक आयुष एमएलटी कॉलेज का बीसीए का छात्र था और बीते सात महीने से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29, हटियागाछी स्थित "ई-गुरुकुल विश्वमित्र" नामक निजी शिक्षण संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना पर सहरसा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन में आई दरारें, नेता ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतक की मां नीतू देवी, जो पंचगछिया स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, ने साफ तौर पर कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। मृतक की चचेरी बहन स्नेहा ने संस्थान के संचालक आदेश चौहान पर हत्या का आरोप लगाया है। स्थानीय लोग भी घटना से आक्रोशित हैं और संस्थान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत अथवा फर्द बयान दर्ज नहीं कराया गया था।

पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की गहराई से जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई सामने लाई जा सके। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed