Bihar News: सुपौल से पहली नियमित एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
Bihar: सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि आने वाले दिनों में सुपौलवासियों को कई योजनाओं का तोहफा मिलेगा। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा से सुपौल, निर्मली और झंझारपुर के रास्ते अमृतसर के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

विस्तार
लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से सुपौल से पहली नियमित एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने दोपहर 2:30 बजे सुपौल-दानापुर-पूणे (पहले 12150/49, अब 11402/01) एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शुरुआती दिन ट्रेन से लंबी दूरी की सिर्फ एक टिकट बुकिंग हुई थी, जो दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक थी। यात्री अनुप मिश्रा ने बताया कि अब पहले की तरह दानापुर तक अलग टिकट और फिर आगे के लिए नई टिकट लेने की जरूरत नहीं है। एक टिकट से ही यात्रा संभव है और किराया भी कम देना पड़ रहा है।
हालांकि, उद्घाटन के दिन ही रविवार की बुकिंग कराने पहुंचे एक युवक को निराश लौटना पड़ा। उसे पूणे के लिए वेटिंग टिकट की संभावना बताई गई थी, लेकिन कोटा फुल होने की वजह से टिकट जारी नहीं हो सका। रेलवे सूत्रों के मुताबिक सुपौल-पूणे एक्सप्रेस की बुकिंग 11 नवंबर तक फुल हो चुकी है। केवल कुछ तारीखों में ही वेटिंग टिकट उपलब्ध हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए तत्काल बुकिंग ही एकमात्र विकल्प बचा है। सांसद कामैत ने कहा कि सुपौल से टिकट की मांग बढ़ने पर अतिरिक्त बोगियां लगाने का प्रावधान रेलवे में है।
पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
अमृत भारत ट्रेन और कई परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि आने वाले दिनों में सुपौलवासियों को कई योजनाओं का तोहफा मिलेगा। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा से सुपौल, निर्मली और झंझारपुर के रास्ते अमृतसर के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, ललितग्राम और सरायगढ़ बायपास रेल लाइन का उद्घाटन भी जल्द होगा। इसके बाद लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि सुपौल-अररिया नई रेल लाइन के तहत पिपरा से त्रिवेणीगंज तक शीघ्र ही सीआरएस जांच होगी। इसके लिए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने भी पीएम के सचिव और रेल मंत्री से बात की है।
इन परियोजनाओं पर हो रही पहल
सांसद ने कहा कि सुपौल के ललितग्राम स्थित रेलवे की खाली 70 एकड़ जमीन पर वाशिंग पीट निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है। निर्मली-फॉरबिसगंज रेल खंड के दोहरीकरण को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं प्रतापगंज के बजाय अब ललितग्राम-वीरपुर और मरौना-सुपौल तक नए ट्रैक निर्माण को लेकर पहल हो रही है। इसके सर्वे के लिए राशि भी जारी कर दी गई है। इस मौके पर भाजपा नेता विजय शंकर चौधरी ने प्लेटफॉर्म और दक्षिणी रेलवे ढाला के बीच लाइट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। कहा कि इससे शहर के पूर्वी हिस्से के तीन वार्डों का अन्य इलाकों से सीधा जुड़ाव हो सकेगा।
कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक प्रभाष चंद्र चौधरी, वाणिज्य अधीक्षक विपिन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर किशोर कुमार गुप्ता, एसएम प्रमोद कुमार, पीएम रमन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, संतोष प्रधान समेत कई लोग मौजूद थे।