{"_id":"68c6bfec1697861edc07cd3d","slug":"pm-modi-on-purnia-tour-a-gift-of-36-thousand-crores-will-inaugurate-makhana-board-and-airport-terminal-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: चुनावी मौसम में बिहार को बड़ा तोहफा, पूर्णिया से पीएम देंगे 36 हजार करोड़ रु. की सौगात; RJD हमलावर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: चुनावी मौसम में बिहार को बड़ा तोहफा, पूर्णिया से पीएम देंगे 36 हजार करोड़ रु. की सौगात; RJD हमलावर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Assembly Elections: बिहार में चुनावी बिगुल से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया से बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे 36 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मखाना बोर्ड और नए एयरपोर्ट टर्मिनल की शुरुआत कर राज्य की राजनीति और विकास दोनों को नई उड़ान देंगे। वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर आरजेडी हमलावर है। तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में नरेंद्र मोदी।
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्य बिहार के पूर्णिया जिले पहुंचेंगे। यहां वे एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे और करीब 36 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम इस दौरान पूर्णिया में बने नए हवाई अड्डा टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल से उत्तर बिहार को हवाई संपर्क की सुविधा मिलेगी, जिसकी लंबे समय से मांग हो रही थी। वहीं, कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है।
खुशखबरी: मखाना बोर्ड का उद्घाटन
कार्यक्रम की एक अहम कड़ी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन भी होगा। इसकी घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। प्रधानमंत्री कई बार अपने भाषणों में मखाना को "सुपर फूड" बता चुके हैं। मखाना की खेती बिहार में बड़े पैमाने पर होती है और देश के करीब 90 प्रतिशत उत्पादन का केंद्र यहीं है।
दावा:बिहार वास्तव में डबल इंजन सरकार का फायदा उठा रहा
बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बिहार को हमेशा प्राथमिकता दी है। उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि
पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं दी हैं। 15 सितंबर को राज्य को फिर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। बिहार वास्तव में डबल इंजन सरकार का फायदा उठा रहा है।
पूर्णिया में पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार आधी रात से 24 घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी जाएगी।
तेजस्वी यादव का हमला
इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार देर रात पूर्णिया स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) का अचानक निरीक्षण किया। तेजस्वी ने करीब आठ मिनट का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं यहां उस दिन पहुंचा जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार में थे। मोदी सरकार के 11वें साल में यह अस्पताल की स्थिति सब कुछ खुद बता रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा
'यहां न तो आईसीयू है और न ही ट्रॉमा सेंटर...'
वीडियो में तेजस्वी मरीजों और अस्पताल स्टाफ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए बने भवन पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे, लेकिन यहां न तो आईसीयू है और न ही ट्रॉमा सेंटर। कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है। कई मरीज, यहां तक कि छोटे बच्चे भी खुले में इलाज कराने को मजबूर हैं। निर्माण कार्य के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि कार्यरत वार्डों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग शौचालय नहीं हैं। मरीजों को गंदे बिस्तर दिए जा रहे हैं या वे घर से लाकर काम चला रहे हैं।
आरजेडी नेता ने केंद्र और राज्य पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे 'जंगलराज' पर हमला करने के बाद यहां जीएमसीएच का भी दौरा करें। तब उन्हें डबल इंजन सरकार की असलियत नजर आ जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी साथ लाना चाहिए, जिन्हें 2005 के बाद सबकुछ ठीक होने का दावा करना पसंद है।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!

Trending Videos
खुशखबरी: मखाना बोर्ड का उद्घाटन
कार्यक्रम की एक अहम कड़ी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन भी होगा। इसकी घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। प्रधानमंत्री कई बार अपने भाषणों में मखाना को "सुपर फूड" बता चुके हैं। मखाना की खेती बिहार में बड़े पैमाने पर होती है और देश के करीब 90 प्रतिशत उत्पादन का केंद्र यहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दावा:बिहार वास्तव में डबल इंजन सरकार का फायदा उठा रहा
बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बिहार को हमेशा प्राथमिकता दी है। उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि
पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं दी हैं। 15 सितंबर को राज्य को फिर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। बिहार वास्तव में डबल इंजन सरकार का फायदा उठा रहा है।
पूर्णिया में पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार आधी रात से 24 घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी जाएगी।
तेजस्वी यादव का हमला
इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार देर रात पूर्णिया स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) का अचानक निरीक्षण किया। तेजस्वी ने करीब आठ मिनट का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं यहां उस दिन पहुंचा जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार में थे। मोदी सरकार के 11वें साल में यह अस्पताल की स्थिति सब कुछ खुद बता रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा
'यहां न तो आईसीयू है और न ही ट्रॉमा सेंटर...'
वीडियो में तेजस्वी मरीजों और अस्पताल स्टाफ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए बने भवन पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे, लेकिन यहां न तो आईसीयू है और न ही ट्रॉमा सेंटर। कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है। कई मरीज, यहां तक कि छोटे बच्चे भी खुले में इलाज कराने को मजबूर हैं। निर्माण कार्य के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि कार्यरत वार्डों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग शौचालय नहीं हैं। मरीजों को गंदे बिस्तर दिए जा रहे हैं या वे घर से लाकर काम चला रहे हैं।
आरजेडी नेता ने केंद्र और राज्य पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे 'जंगलराज' पर हमला करने के बाद यहां जीएमसीएच का भी दौरा करें। तब उन्हें डबल इंजन सरकार की असलियत नजर आ जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी साथ लाना चाहिए, जिन्हें 2005 के बाद सबकुछ ठीक होने का दावा करना पसंद है।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!