{"_id":"68c6e5928da0cc9e2e0ee105","slug":"bihar-news-jdu-party-targeted-opposition-scared-of-the-success-of-nda-workers-conference-bihar-election-2025-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025 : जदयू ने विपक्ष पर किया हमला, कहा- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता से घबराया विपक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025 : जदयू ने विपक्ष पर किया हमला, कहा- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता से घबराया विपक्ष
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : विपक्ष विकास के मुद्दों पर बहस करने के बजाय इधर-उधर की बातें कर जनता का ध्यान भटका रहा है। बिहार में जिस प्रकार एनडीएमय माहौल बन चुका है, उससे यह प्रतीत होता है कि एनडीए 225 सीटें जीतने के निर्धारित लक्ष्य से भी बड़ी सफलता दर्ज करेगा।

प्रेस वार्ता करते एनडीए के प्रदेश अध्यक्ष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों में महिलाओं की दमदार उपस्थिति एनडीए के लिए एक अत्यंत शुभ और सकारात्मक संकेत है। इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए अनूठे और दूरगामी कार्य हैं, जिनका असर आज हर गांव-गांव में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष विकास के मुद्दों पर बहस करने के बजाय केवल इधर-उधर की बातें कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने कहा कि जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

Trending Videos
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में एनडीएमय माहौल बन चुका है, उससे यह प्रतीत होता है कि एनडीए गठबंधन 2025 में 225 सीटें जीतने के निर्धारित लक्ष्य से भी बड़ी सफलता दर्ज करेगा। हर जगह की तस्वीर यह संदेश दे रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव का जनादेश पहले से ही एनडीए के पक्ष में तय हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी के प्रति जनता में अटूट विश्वास और उत्साह है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की अपार सफलता देखकर विपक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है। पांचवें चरण के एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 18 सितंबर को होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पांचों दलों के एनडीए कार्यकर्ताओं में जो एकजुटता देखने को मिल रही है, वह वास्तव में अद्भुत है। पूरे जनमानस में जबरदस्त उत्साह व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, ‘‘2025 में 225 - फिर से नीतीश’’ वह आसानी से प्राप्त होगा। हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और महिला रोजगार योजना जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आम जनता का अपार समर्थन है। रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चैधरी ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती से ‘2025 में 225 -फिर से नीतीश’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और आगामी चुनाव में निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।