{"_id":"68c6cdff9155883bff040d82","slug":"bihar-governor-and-chancellor-arif-mohammad-khan-inspected-purnia-university-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: राज्यपाल ने किया पूर्णिया विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की कमी पर जानें क्या बोलें...?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: राज्यपाल ने किया पूर्णिया विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की कमी पर जानें क्या बोलें...?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Purnia News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्णिया विश्वविद्यालय का अचानक दौरा किया और शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों की कमी और पीएचडी छात्रों की समस्याओं को लेकर कड़ा निर्देश दिया।

राज्यपाल और कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्णिया विश्वविद्यालय का दौरा करते हुए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के राज्यपाल और कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्णिया विश्वविद्यालय का अचानक दौरा कर सभी को चौंका दिया। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही पूर्णिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे विश्वविद्यालय परिसर का रुख किया और कामकाज का जायजा लिया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली। बैठक में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
शिक्षकों की कमी पर राज्यपाल की हिदायत
प्रेस से बात करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के आगमन के प्रोटोकॉल के तहत पूर्णिया आए हैं। इसी दौरान उन्हें विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने का अवसर मिला, जहां उन्होंने शिक्षा के स्तर में सुधार पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'तेजस्वी असफल राजनेता', जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार बोले-जनता लालू को देगी कैदी रत्न
शिक्षकों की कमी का मुद्दा आया सामने
जब पत्रकारों ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया, तो राज्यपाल ने स्पष्ट कहा कि यदि शिक्षकों की कमी है तो मेरे आने का इंतजार मत कीजिए। आप सीधे जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा के विस्तार और संस्थानों को मजबूत बनाने के लिए उनके स्तर पर जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा। उन्होंने कुलपति को भी निर्देश दिया कि वे छात्रों की समस्याओं, खासकर पीएचडी की पढ़ाई से जुड़ी दिक्कतों पर तुरंत ध्यान दें।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में सत्ता का संग्राम, अपराध से जलजमाव तक नेताओं की जुबानी जंग

Trending Videos
शिक्षकों की कमी पर राज्यपाल की हिदायत
प्रेस से बात करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के आगमन के प्रोटोकॉल के तहत पूर्णिया आए हैं। इसी दौरान उन्हें विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने का अवसर मिला, जहां उन्होंने शिक्षा के स्तर में सुधार पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'तेजस्वी असफल राजनेता', जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार बोले-जनता लालू को देगी कैदी रत्न
शिक्षकों की कमी का मुद्दा आया सामने
जब पत्रकारों ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया, तो राज्यपाल ने स्पष्ट कहा कि यदि शिक्षकों की कमी है तो मेरे आने का इंतजार मत कीजिए। आप सीधे जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा के विस्तार और संस्थानों को मजबूत बनाने के लिए उनके स्तर पर जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा। उन्होंने कुलपति को भी निर्देश दिया कि वे छात्रों की समस्याओं, खासकर पीएचडी की पढ़ाई से जुड़ी दिक्कतों पर तुरंत ध्यान दें।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में सत्ता का संग्राम, अपराध से जलजमाव तक नेताओं की जुबानी जंग