सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar : RJD party MLA Bharat bhusan mandal targeted CM Nitish Kumar Sanjay jha Lalan Singh Supaul Bihar

Bihar News: राजद विधायक के बिगड़े बोल, सीएम नीतीश कुमार पर क्या कह दिया; अब मचेगा बवाल

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: कोसी ब्यूरो Updated Mon, 22 Sep 2025 09:55 PM IST
सार

Bihar : राजद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ स्थानीय विधायक के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसे न तो लिखा जा सकता है और न ही कहा जा सकता है। अब यह मामला तूल पकड़ेगा।

विज्ञापन
Bihar : RJD party MLA Bharat bhusan mandal targeted CM Nitish Kumar Sanjay jha Lalan Singh Supaul Bihar
कार्यक्रम में मंचासिन राजद विधायक सहित अन्य।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोई पिछड़ा, दलित या मुसलमान का बेटा नहीं, कोई गरीब नहीं, इसके बगल में कौन बैठता है, संजय झा। अररिया का रहने वाला संजय झा। मधुबनी जिला में रहता है, झंझारपुर विधानसभा के अररिया में। वहां नारा लिखा हुआ है, नीतीश ...(अपशब्द) खाए खगड़िया में, आराम करे अररिया में। इसी नारे में सब बाते हैं। यह बिगड़े बोल मधुबनी के लौकहा से राजद विधायक भरत भूषण मंडल के हैं। वह रविवार को छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित अतिपिछड़ा चेतना संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos


सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज 
राजद नेता बैद्यनाथ मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भरत यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश दूसरा कहां आराम करता है? ललन सिंह के घर पर, तीसरा कहां आराम करता है? विजय चौधरी के घर पर। कहता है कि पिछड़ों को कि तुम्हारे शरीर से बदबू आती है, दुर्गंध आती है। ये है नीतीश। इससे बड़ा उंची जात का ...(अपशब्द) बिहार में आज तक पैदा नहीं हुआ। यह आपका आदमी नहीं है। इसलिए ब्रह्मण सुबह-शाम इसका आरती उतारता है और लालू यादव के खिलाफ बोलता है। इसलिए कि लालू यादव उंची जाति के जुल्म और अत्याचार को दफना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये जो टुच्चा नेता बैठा हुआ है बबलू सिंह.....
राजद विधायक ने स्थानीय विधायक सह सूबे के पीएचईडी मंत्री के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मैं कहने आया हूं आपको अपनी बात। मैं मेहता जी को जानता हूं, ये बहुत काबिल आदमी हैं। कितने आईआरएस निकले दलितों और पिछड़ों में। इनकी बुलंद आवाज है। मैं आपको कहने आया हूं, ये जो ..(अपशब्द).. नेता बैठा हुआ है बबलू सिंह, इसको मिट्टी में दफनाओ। एक वोट इसको मत दो और मेहता जी को लाखों वोट से जीताओ। इससे पूर्व राजद विधायक भाजपा और कांग्रेस पर भी हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस, तमाम पार्टियों में शीर्ष पदों पर ब्राह्मण ही बैठे हैं। पिछड़ों और दलितों को दबाया जा रहा है।

वोट हमारा, राज तुम्हारा, यह नहीं चलेगा...
राजद विधायक ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिनको लालू जी ने सत्ता से बेदखल किया था। आज वही लोग पीछे के दरवाजे से सत्ता पर काबिज होने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम इस डबल इंजन की सरकार की विफलता बता रहे हैं। आज बिहार हरेक मामले में पीछा जा रहा है। हम बताने आए हैं कि यहां के मजदूरों और युवाओं को कैसे ठगने का काम किया जा रहा है। अतिपिछड़ा समाज के वोट से ही बिहार की सरकार बनती है, यहां के विधायक जीतते हैं। इसीलिए वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा। कार्यक्रम में राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, मदन पासवान, कृष्णानंद भिंडवार, तरुण राम, कमलेश साह, सुमन पासवान, जयप्रकाश पासवान, अशोक मेहता, नीलम राम, नंदू मुखिया, जुगु ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed