सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   LJP Crisis MP Chirag Paswan will form new party announced to field candidates in Bihar by elections

लोजपा में टूट: पशुपति पारस से नाराज चिराग बनाएंगे नई पार्टी, बिहार उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने का आज करेंगे एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: देव कश्यप Updated Tue, 05 Oct 2021 12:14 AM IST
सार

लोजपा (चिराग गुट) के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने बताया कि एक साजिश के तहत हमारे नेता चिराग पासवान को उपचुनाव से अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने किसी भी कीमत पर अपनी राजनीतिक लड़ाई से पीछे नहीं हटने का फैसला किया है।

विज्ञापन
LJP Crisis MP Chirag Paswan will form new party announced to field candidates in Bihar by elections
पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चुनाव आयोग से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का चुनाव चिह्न (बंगला) फ्रीज होने के बाद जमुई के सांसद चिराग पासवान लड़ाई जारी रखने की तैयारी में जुट गए हैं। चिराग ने बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में नई पार्टी और नए चुनाव चिह्न के साथ अपने उम्मीदवार उतारने का एलान किया है। इसकी घोषणा वे मंगलवार को नई दिल्ली में करेंगे। लोजपा (चिराग गुट) के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

Trending Videos


संजय पासवान ने बताया कि एक साजिश के तहत हमारे नेता चिराग पासवान को उपचुनाव से अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने किसी भी कीमत पर अपनी राजनीतिक लड़ाई से पीछे नहीं हटने का फैसला किया है। इसलिए फिलहाल चिराग विधानसभा के उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से नई पार्टी बनाकर और चुनाव आयोग से नया चिह्न लेकर उम्मीदवारों को उतारेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर हमारी जीत होगी। संजय पासवान ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को समझ चुकी है। सरकार अब ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। 

उपचुनाव में जनता सिखाएगी सबक 
लोजपा (चिराग गुट) के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि चिराग नहीं चाहते हैं कि लोजपा का चुनाव चिह्न फ्रीज किए जाने से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला कम हो। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिन नेताओं की साजिश से लोजपा को विखंडित किया गया, उन लोगों को पशुपति पारस लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी। 

बता दें कि बिहार की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव होंगे और तीन नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव के लिए एनडीए और राजद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed