सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Lok Sabha Elections 2019: Bihar seat sharing Not clear yet in mahagathbandhan

बिहार में सीटों के बंटवारे पर तकरार, पटना साहिब सीट से राजद के उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: तिवारी अभिषेक Updated Sun, 17 Mar 2019 08:17 PM IST
विज्ञापन
Lok Sabha Elections 2019: Bihar seat sharing Not clear yet in mahagathbandhan
बिहार में महागठबंधन (फाइल फोटो) - फोटो : फोटो : social media
विज्ञापन

बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार बनी हुई है। इस बीच सूत्रों के अनुसार राजद के संभावित प्रत्याशियों की एक सूची समाने आई है। इस पर अगर विश्वास करें तो भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से राजद के उम्मीदवार होंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Trending Videos


वहीं इससे पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतनराम मांझी की आकांक्षा के विस्तार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) अध्यक्ष मुकेश सहनी के चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को रिपोट्स में दावा किया गया था कि महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया। इसके तहत बताया गया था कि राजद कम से कम 20 और कांग्रेस 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके बाद सीटों के बंटवारे को लेकर कलह शुरू हो गई है। बता दें कि दिल्ली-पटना-रांची में कई दौर के महामंथन के बाद भी सीट बंटवारे का मामला सुलझ नहीं सका। इससे माना जा रहा है कि गठबंधन में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।  

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद यह एलान किया था कि रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके सबकुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा। 

इन सीटों पर अभी भी तकरार

नवादा, शिवहर, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, उजियारपुर, महाराजगंज, बेतिया, मधेपुरा, पूर्णिया समेत दर्जन भर सीटों पर अभी भी तकरार है। नवादा से राजद ने अभी अरुण कुमार का नाम तय किया है। शिवहर और बेतिया में से किसी एक सीट को ब्राम्हण के हवाले करने पर राजद में विचार किया जा रहा है। 
 

 

पांच से कम सीटों पर नहीं मानेंगे - मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की नैया को मझधार में ला खड़ा किया है। मांझी ने दो टूक कह दिया कि राजद और कांग्रेस की सीटें भले कम हो जाएं लेकिन हम पांच सीटों से कम पर नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांग गठबंधन को बता दिया है। कुछ सीटों पर स्थिति साफ होना बाकी है। उन्होंने कहा कि हम अपने जनाधार के अनुसार सीटें मांग रहे हैं और हमारा जनाधार कांग्रेस से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि फाइनल फैसला 18 मार्च के बाद होगा।

पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अध्यक्ष संतोष मांझी ने जानकारी दी कि बोर्ड के 11 सदस्य इसमें शामिल हुए और जीतन राम मांझी को हर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी पांच सीटों की मांग है, लेकिन अब तक तीन सीटों पर ही सहमति बनी है। बाकी सीटों पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिलहाल 11 सीटों की लिस्ट भेजी है, लेकिन यह घट और बढ़ सकती है। संतोष मांझी ने कहा कि फिलहाल 11 सीटों पर दावा सही नहीं है, क्योंकि अंतिम फैसला 18 मार्च को होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि एनडीए के घोषणा के शीघ्र बाद गठबंधन के सीटों का एलान किया जाएगा।

मांझी ने कहा कि कांग्रेस पहले 20 सीट पर चुनाव लड़ने की बात कर रही थी, अब वह 11 सीट के लिए तैयार है। इसी तरह राजद 22 सीट की बात कर रही थी अब 18 सीट की चर्चा है। इस तरह संख्या घटती-बढ़ती रहती है। राजद और कांग्रेस के बाद हम सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए हम को राजद और कांग्रेस के बाद सबसे अधिक सीट मिलनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed