{"_id":"68ee28ce0bb343dea806c962","slug":"bihar-bribe-taking-mansi-police-station-inspector-arrested-while-accepting-a-bribe-of-12-000-rupees-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: रिश्वतखोर मानसी थाने का दारोगा 12,000 की घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: रिश्वतखोर मानसी थाने का दारोगा 12,000 की घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक सुनियोजित जाल बिछाया। अवर निरीक्षक रोशन कुमार राय को परिवादी से रिश्वत की यह राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

दरोगा गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने आज खगड़िया जिले के मानसी थाना में बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो ने मानसी थाना के अवर निरीक्षक (अ० नि०) रोशन कुमार राय को 12,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक सुनियोजित जाल बिछाया। अवर निरीक्षक रोशन कुमार राय को परिवादी से रिश्वत की यह राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत राशि किसी लंबित मामले में मदद करने या काम के एवज में मांगी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से मुखिया संघ नाराज, कहा- वर्तमान विधायक को मिला टिकट तो होगा विरोध
निगरानी टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है और अवर निरीक्षक रोशन कुमार राय को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अपने साथ पटना ले जाया जाएगा। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ अब कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।