{"_id":"691b01e6e972c06ca802bcd1","slug":"bettiah-bihar-news-dead-body-of-unknown-woman-found-packed-in-a-sack-sugarcane-field-police-investigation-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-3638606-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: खेत में मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में फैली दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: खेत में मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में फैली दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पश्चिम चंपारण
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 07:54 AM IST
सार
पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र में कैथवलिया–शम्भुआपुर रोड स्थित गन्ने के खेत से एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव प्लास्टिक और जूट के बोरे में बंद था और रस्सियों से कसकर बांधा गया था।
विज्ञापन
चनपटिया थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कैथवलिया–शम्भुआपुर रोड स्थित गन्ने के खेत से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, योगेंद्र सिंह के गन्ने के खेत से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीण अंदर पहुंचे। करीब 50 मीटर आगे उन्हें एक प्लास्टिक और जूट के बोरे में बंद महिला का शव मिला, जिसे चारों तरफ से रस्सी से कसकर बांधा गया था। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत चनपटिया पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष प्रतीत होती है। शव में कीड़े पड़ चुके थे और सिर के बाल उखड़े हुए मिले। महिला ने सलवार-समीज पहन रखा था।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष के अनुसार, शव की हालत देखकर अंदाजा है कि हत्या दो से तीन दिन पूर्व की गई होगी और इसके बाद शव को बोरे में भरकर खेत में फेंका गया। प्राथमिक जांच में गले या चेहरे पर किसी तरह के कटे-फटे निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। साथ ही आसपास के जिलों में महिला से संबंधित किसी भी गुमशुदगी की रिपोर्ट की पड़ताल शुरू कर दी गई है, ताकि उसकी पहचान हो सके। घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, योगेंद्र सिंह के गन्ने के खेत से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीण अंदर पहुंचे। करीब 50 मीटर आगे उन्हें एक प्लास्टिक और जूट के बोरे में बंद महिला का शव मिला, जिसे चारों तरफ से रस्सी से कसकर बांधा गया था। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत चनपटिया पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष प्रतीत होती है। शव में कीड़े पड़ चुके थे और सिर के बाल उखड़े हुए मिले। महिला ने सलवार-समीज पहन रखा था।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष के अनुसार, शव की हालत देखकर अंदाजा है कि हत्या दो से तीन दिन पूर्व की गई होगी और इसके बाद शव को बोरे में भरकर खेत में फेंका गया। प्राथमिक जांच में गले या चेहरे पर किसी तरह के कटे-फटे निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। साथ ही आसपास के जिलों में महिला से संबंधित किसी भी गुमशुदगी की रिपोर्ट की पड़ताल शुरू कर दी गई है, ताकि उसकी पहचान हो सके। घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।