सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   sonpur fair bihar police exhibition dgp vinay kumar statement

Bihar: सोनपुर मेला में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन, DGP ने कहा- बहुमत के साथ बढ़ जाती है जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क. अमर उजाला, छपरा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 18 Nov 2025 08:06 AM IST
सार

सोनपुर मेला परिसर के जनसंपर्क पंडाल में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डीजीपी विनय कुमार ने राज्य सरकार को मिले बड़े बहुमत का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उ

विज्ञापन
sonpur fair bihar police exhibition dgp vinay kumar statement
डीजीपी विनय कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोनपुर मेला परिसर स्थित जनसंपर्क पंडाल में सोमवार को बिहार पुलिस प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने राज्य सरकार को मिले बड़े बहुमत का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला से लेकर थाना स्तर तक किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को हर हाल में समाप्त किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि थाने की पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण और फ्रेंडली होना चाहिए, क्योंकि पुलिस का पहला दायित्व जनता की सुरक्षा और उसके विश्वास को कायम रखना है।
Trending Videos


डीजीपी ने बताया कि कई मामलों में किसी घटना की सूचना आम लोगों से पहले उन्हें प्राप्त हो जाती है, जिसे वह तत्काल संबंधित जिलों के एसपी को अवगत करा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात यह दर्शाते हैं कि पुलिस को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय, पारदर्शी और संवेदनशील बनने की आवश्यकता है। ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में हर वर्ष की तरह इस बार भी अपराध अनुसंधान विभाग (CID) द्वारा बिहार पुलिस प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका उद्देश्य पुलिस की कार्यशैली, उपलब्धियां और तकनीकी क्षमताओं को आम जनता तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान CID द्वारा बिहार पुलिस की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष वीडियो सीडी का विमोचन भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी पारसनाथ ने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाती है, बल्कि युवाओं में कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मी और आम नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनी में आधुनिक हथियार, साइबर क्राइम जांच तकनीक, फॉरेंसिक विज्ञान, ट्रैफिक प्रबंधन मॉडल सहित कई आकर्षक सेक्शन लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे।

पढे़ं;  नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने मंच पर उपस्थित डीजीपी विनय कुमार, जितेंद्र गंगवार, जितेंद्र कुमार, अमित जैन सहित सभी वरीय अधिकारियों का पौधा देकर स्वागत किया। इसके बाद पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed