{"_id":"691b0f08ccc4162a91012a4c","slug":"bihar-news-body-of-missing-person-found-in-suspicious-circumstances-in-siwan-sensation-in-the-area-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar news: सीवान में लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar news: सीवान में लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:33 PM IST
सार
Bihar News: जीबी नगर थाना प्रभारी जीतमोहन कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा ओड़ियांन टोला में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब रविवार देर रात से लापता एक व्यक्ति का शव गांव के ही पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान तरवारा ओड़ियांन टोला निवासी स्व. जगलाल साह के 50 वर्षीय पुत्र अशोक साह के रूप में की गई है। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में ले लिया।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, अशोक साह रविवार देर शाम तरवारा बाजार में देखे गए थे। गांव के कई लोगों ने भी उन्हें बाजार में घूमते हुए देखने की बात कही। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी जब अशोक का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन चिंतित हो उठे। इसी बीच सोमवार दोपहर अचानक गांव के पुलिया के नीचे एक शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली। लोग मौके पर पहुंचे तो शव की हालत संदिग्ध थी। शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: सड़क सुरक्षा पर बिहार में चला मेगा ट्रेनिंग कैंप, 450 सरकारी वाहन चालकों को दिया गया प्रशिक्षण
सूचना पाकर जीबी नगर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास जांच-पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही देर बाद परिजनों ने शव की पहचान अशोक साह के रूप में कर ली। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।
घटना को लेकर परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घर वालों ने बताया कि अशोक साह सामान्य रूप से बाजार जाते रहते थे और किसी से उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं थी। रातभर खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चलना और फिर इस तरह शव का मिलना उनके लिए एक बड़ा सदमा है।
जीबी नगर थाना प्रभारी जीतमोहन कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। क्या यह दुर्घटना है, आत्महत्या है या फिर किसी आपराधिक घटना का परिणाम। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। घटना के बाद से गांव में दहशत और गम का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस टीम आसपास के CCTV फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और स्थानीय जानकारी के आधार पर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।