{"_id":"691b34c73aff980196073415","slug":"bihar-news-bike-rider-dies-after-being-hit-by-an-uncontrolled-bus-driver-absconding-news-in-hindi-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: अनियंत्रित बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार; पुलिस ने बस जब्त की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: अनियंत्रित बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार; पुलिस ने बस जब्त की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 17 Nov 2025 08:14 PM IST
सार
Bihar Accident: घटना की पुष्टि करते हुए सदर-2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि तितरा बाजार के निकट तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
अस्पताल में मौजूद सभी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित तितरा बाजार के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बस को पीछा कर घेर लिया, लेकिन बस चालक वाहन छोड़कर फरार होने में सफल हो गया।
Trending Videos
मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के ओइनी गांव निवासी खरबदन सिंह के 38 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, विकास अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए एक दोस्त के साथ बाइक से निकला था। जैसे ही वे तितरा बाजार के समीप पहुंचे, मैरवा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे उनके साथी को सड़क किनारे दूर जा फेंका, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मैरवा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर थाना परिसर में ले जाया गया।
पढे़ं: राजद में अनुशासनहीनता पर नेता संजय सिंह यादव की तल्ख टिप्पणी, लालू–राबड़ी से हस्तक्षेप की मांग
घटना की पुष्टि करते हुए सदर-2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि तितरा बाजार के निकट तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक अपनी बहन के शादी कार्ड बांटने के लिए गया था, तभी यह हादसा हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है तथा फरार चालक की तलाश जारी है।
वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मैरवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। घटना के बाद मृतक के गांव ओइनी में मातम पसरा है। शादी की तैयारी में जुटा परिवार अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को जिम्मेदार बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।